इस मशहूर अभिनेता को जाह्नवी कपूर में नहीं दिख रहा है श्रीदेवी जैसा चार्म
लोग जाह्नवी की तुलना उनकी मम्मी श्रीदेवी से कर रहे हैं पर जाह्नवी के एक कोस्टर को उनमें श्रीदेवी जैसा चार्म नहीं दिखता है.
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लोग इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं . जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय को भी काफी सराहा जा रहा है. लोग जाह्नवी की तुलना उनकी मम्मी श्रीदेवी से कर रहे हैं पर जाह्नवी के एक कोस्टर को उनमें श्रीदेवी जैसा चार्म नहीं दिखता है. हम अभिनेता आशुतोष राणा की बात कर रह हैं. फिल्म 'धड़क' में उन्होंने एक नेगेटिव किरदार निभाया है. बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक आशुतोष राणा ने कहा कि, "मुझे एक बार भी नहीं लगा कि जाह्नवी श्रीदेवी की बेटी हैं. पहले दिन से ही मुझे अहसास हो गया था कि जाह्नवी एक महान एक्ट्रेस बनेंगी."
उन्होंने यह भी कहा कि, "मैं इस फील्ड में काफी समय से हूं. अनुभव हमें सिखा देता है कि कौन लंबी रेस का घोड़ा है और किसमें कितना पोटेंशियल है. जाह्नवी के पास श्रीदेवी जैसा चार्म नहीं है और न ही वो उसे पाने की कोशिश करती हैं. मुझे उनके साथ काम करने में काफी मजा आया. वह अपने काम के प्रति समर्पित हैं. उनकी समझ और प्रोफेश्नलिज्म आपको यह विश्वास दिलाता है कि वह एक बॉर्न एक्टर हैं" आशुतोष राणा का कहना है कि जाह्नवी की श्रीदेवी से और ईशान खट्टर की शाहिद कपूर से तुलना करना सही नहीं है.
जाह्नवी और ईशान की फिल्म 'धड़क' को जमकर प्रमोट किया गया था. अब इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन फिगर्स का इंतजार है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 'धड़क' पहले दिन तकरीबन 8 करोड़ रूपये की कमाई कर सकती है.