दीप‍िका पादुकोण के गाने 'घूमर' पर जाह्नवी कपूर ने बिखेरा अपने डांस का जलवा, वीडियो हुआ वायरल

फिल्म 'पद्मावत' (Padmavat) का गाना 'घूमर' (Ghoomar) ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माया गया था. दीपिका के लाजवाब डांस की खूब सराहना हुई थी.

दीप‍िका पादुकोण के गाने 'घूमर' पर जाह्नवी कपूर ने बिखेरा अपने डांस का जलवा (Photo Credits: File Image)

फिल्म 'पद्मावत' (Padmavat) का गाना 'घूमर' (Ghoomar) ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर फिल्माया गया था. दीपिका के लाजवाब डांस की खूब सराहना हुई थी. हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 (Fimfare Awards 2019) के दौरान जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी इस गाने पर परफॉर्म किया. अभी अवॉर्ड शो का प्रसारण नहीं हुआ है लेकिन रिलीज किए गए एक प्रोमो में जाह्नवी शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. जाह्नवी ने 'घूमर' के अलावा और भी कई गानों पर जमकर ठुमके लगाए.

जाह्नवी कपूर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मेरी पहली परफॉर्मेंस. मैं चाहती हूं कि आप सब जल्द ही मेरी परफॉर्मेंस को देखें." वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी बेटी को स्टेज पर परफॉर्म करते देख बोनी कपूर (Boney Kapoor)  इमोशनल हो जाते हैं.

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में ईशान खट्टर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. दोनों के अभिनय की काफी तारीफ भी की गई थी. अब जाह्नवी जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी को अहम भूमिका में देखा जाएगा. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है. शरण शर्मा इस फिल्म के निर्देशक हैं.

Share Now

\