जामिया हिंसा मामला: सोनाक्षी सिन्हा, विक्की कौशल और परिणीति चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड सितारों ने कड़े शब्दों में की निंदा
रितेश देशमुख, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, अनुराग कश्यप और सुशांत सिंह जैसे कई सितारों ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है.
नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizen Amendment Bill) के खिलाफ देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए. लेकिन रविवार को जब जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी वहां हिंसा शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विद्यार्थियों पर डंडे बरसाए और 50 विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया. हालांकि सभी को सोमवार सुबह छोड़ भी दिया गया. छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना पर के बाद अब बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने दुख जाहिर करते हुए घटना की निंदा की है. सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, अनुराग कश्यप और सुशांत सिंह जैसे कई सितारों ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. स्टूडेंट्स का सपोर्ट करते हुए उनके साथ हुए व्यवहार पर चिंता जाहिर की है.
तो वहीं माना जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहें स्टूडेंट्स का समर्थन करने के चलते अभिनेता सुशांत सिंह को टीवी शो सावधान इंडिया से हटा दिया गया हैं. शो से अपने कार्यकाल के खत्म होने की बात खुद सुशांत सिंह ने ट्विटर के जरिए दी. हालांकि उन्हें इसी कारण से हटाया गया है ये साफ नहीं हो पाया है.
तो चलिए देखते है कि किस एक्टर ने क्या कहा.
परिणीति चोपड़ा
सोनाक्षी सिन्हा
विक्की कौशल
सिद्धार्थ मल्होत्रा
आयुष्मान खुराना
रितेश देशमुख
मनोज वाजपेई
दरअसल लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के आने के बाद से ही देशभर के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. राज्यसभा से भी पास होने के बाद से हालात और अधिक बिगड़े हैं. लोकसभा व राज्यसभा से पारित होने और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करने के साथ ही यह अब कानून बन चुका है. नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंग्लादेश से भारत आए हिंदू, पारसी, ईसाई, जैन, बौद्ध और सिख समुदाय के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है.