नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizen Amendment Bill) के खिलाफ देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए. लेकिन रविवार को जब जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी वहां हिंसा शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विद्यार्थियों पर डंडे बरसाए और 50 विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया. हालांकि सभी को सोमवार सुबह छोड़ भी दिया गया. छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना पर के बाद अब बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने दुख जाहिर करते हुए घटना की निंदा की है. सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, अनुराग कश्यप और सुशांत सिंह जैसे कई सितारों ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. स्टूडेंट्स का सपोर्ट करते हुए उनके साथ हुए व्यवहार पर चिंता जाहिर की है.
तो वहीं माना जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन कर रहें स्टूडेंट्स का समर्थन करने के चलते अभिनेता सुशांत सिंह को टीवी शो सावधान इंडिया से हटा दिया गया हैं. शो से अपने कार्यकाल के खत्म होने की बात खुद सुशांत सिंह ने ट्विटर के जरिए दी. हालांकि उन्हें इसी कारण से हटाया गया है ये साफ नहीं हो पाया है.
And, my stint with Savdhaan India has ended.
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
तो चलिए देखते है कि किस एक्टर ने क्या कहा.
परिणीति चोपड़ा
If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019
सोनाक्षी सिन्हा
This is what we were, what we are and what we MUST remain! #neverforget pic.twitter.com/itmacCC9qV
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) December 17, 2019
विक्की कौशल
What is happening is not okay. The way it’s happening is not okay. People have every right to peacefully voice their opinion. This violence and disruption is both saddening and concerning as a fellow citizen. In no circumstance, must our faith in democracy be shaken. 🇮🇳
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) December 16, 2019
सिद्धार्थ मल्होत्रा
My heart goes out to all the students back home in Delhi. In a democracy like ours, its sad to see violence against citizens for voicing their opinion through peaceful protests. There should be no place for violence of any form & intent in our country. I strongly condemn this act
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) December 16, 2019
आयुष्मान खुराना
This!🙏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/X8qj9sCdEO
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) December 16, 2019
रितेश देशमुख
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 16, 2019
मनोज वाजपेई
There may be times when we are powerless to prevent injustice, but there must never be a time when we fail to protest.
With the students and their democratic rights to protest ! I condemn violence against protesting students!!!!!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 16, 2019
दरअसल लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के आने के बाद से ही देशभर के कई हिस्सों में इसका विरोध हो रहा है. राज्यसभा से भी पास होने के बाद से हालात और अधिक बिगड़े हैं. लोकसभा व राज्यसभा से पारित होने और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करने के साथ ही यह अब कानून बन चुका है. नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बंग्लादेश से भारत आए हिंदू, पारसी, ईसाई, जैन, बौद्ध और सिख समुदाय के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है.