RIP Jagdeep: मशहूर एक्टर जगदीप के निधन से बॉलीवुड हुआ गमगीन, अजय देवगन, अनुभव सिन्हा सहित कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

जगदीप ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें दुनिया फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के नाम से ज्यादा जानती थी. जगदीप के दो बेटे है. जावेद जाफरी और नावेद जाफरी.

अभिनेता जगदीप (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर जगदीप अब इस दुनिया में नहीं रहें. 81 साल के मशहूर कॉमेडियन ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की असल वजह तो अभी सामने नहीं आ पाई है लेकिन अभिनेता के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो गई है. जगदीप उर्फ़ सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी के निधन के बाद अजय देवगन, अनुभव सिन्हा, सुनील पाल सहित कई सितारें सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.

अभिनेता अजय देवगन ने लिखा कि जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर मिली. उन्हें स्क्रीन पर देखने में हमेशा मजा आता था. वो दर्शकों को काफी गुदगुदाते थे. जावेद और उनके परिवार के लिए मेरी सहानुभूति. जगदीप साहब की आत्मा को शांति मिले.

अनुभव सिन्हा

सुनील पाल

जॉनी लीवर

अपने कई दशकों के करियर में जगदीप ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें दुनिया फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के नाम से ज्यादा जानती थी. जगदीप के दो बेटे है. जावेद जाफरी और नावेद जाफरी. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय एक्टिव रहें हैं. जगदीप की तरह उनके बेटे जावेद जाफरी भी काफी मशहूर कॉमेडियन है.

जगदीप ने अपने करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘शोले’, मच्छर इन पुराना मंदिर, अंदाज अपना-अपना (1994), फिर वही रात, कुरबानी, शहनशाह जैसी फिल्मों में काम किया.

Share Now

\