फिल्म 'अर्थ' के रीमेक में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस? ये हो सकता है उनका किरदार

'अर्थ' (Arth) साल 1982 में आई एक ऐसी फिल्म है जो आज तक लोगों की यादों में ताजा है. इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शाबाना आजमी जैसे कलाकर अहम भूमिका में थे.

फिल्म 'अर्थ' के रीमेक में नजर आ सकती हैं जैकलीन फर्नांडिस (Photo Credits: File Image; Instagram)

'अर्थ' (Arth) साल 1982 में आई एक ऐसी फिल्म है जो आज तक लोगों की यादों में ताजा है. इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शाबाना आजमी जैसे कलाकर अहम भूमिका में थे. खबरों की माने तो इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है और साउथ की एक्ट्रेस रेवती इसका निर्देशन करेंगी. 'अर्थ' में कुलभूषण खरबंदा और शाबाना आजमी को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया था. स्मिता पाटिल ने फिल्म में कविता नामक महिला का किरदार निभाया था. अब खबर है कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को फिल्म के रीमेक के लिए कास्ट किया जा सकता है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, "मेकर्स ने जैकलीन को अप्रोच किया. उन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट और उनका किरदार बेहद पसंद आया. वो अर्थ जैसे ऐतिहासिक फिल्म के रीमेक का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित है. उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी है मगर अभी कॉन्ट्रैक्ट साइन होना बाकी है." फिल्म में जैकलीन स्मिता पाटिल वाला किरदार निभा सकती हैं.

यह भी पढ़ें:- जैकलीन फर्नांडिस ने किया जबरदस्त बेली डांस, 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो

आपको बता दें कि जैकलीन को जल्द ही फिल्म 'ड्राइव' (Drive) में भी देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी अहम रोल में हैं. तरुण मनसुखानी ने फिल्म का निर्देशन किया है. करण जौहर इस फिल्म के प्रोड्यूसर है और यह फिल्म 28 जून,2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Share Now

\