Jacqueline Fernandez ने हवा में की शानदार कलाबाजियां
जैकलीन फर्नांडिज (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने हवा में एक खतरनाक स्टंट करने की फोटो शेयर करके सभी को हैरत में डाल दिया है. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक आइवरी करल की लियोटार्ड (स्किन टाइट सिंगल ड्रेस जो पूरे शरीर को कवर करती है) पहने हुए हैं. वह केवल एक कपड़े की मदद से हवा में लटकी हुई दिखाई दे रही हैं, वह भी यह कपड़ा उन्हें उनकी कमर के पास से सपोर्ट दे रहा है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "ऊपर से नीचे."

अभिनेत्री ने 2009 में फिल्म अलादीन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.जिसके बाद उन्होंने हाउसफुल (2010), मर्डर 2 (2011), ढिशुम, जुड़वा 2 (2017), ब्रदर्स (2015), किक (2014) और रेस 3 जैसी फिल्मों में काम किया। अभी भी उनके पास कई फिल्में हैं. यह भी पढ़े: Throwback: बचपन में ऐसी दिखती थी जैकलीन फर्नांडिज, देखें ये बेहद क्यूट फोटो

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिज की तो रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएगी. इसके अलावा फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएगी. इसके अलावा फिल्म 'भूत पूलिस' में सैफ अली खान के साथ नजर आएगी.