Ishq Vishq Rebound: 'इश्क विश्क रिबाउंड' की रिलीज डेट हुई घोषित, 28 जून को सिनेमाघरों में होगी धूम!
साल 2003 में 'इश्क विश्क' के साथ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव को लॉन्च कर इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाले निर्माता रमेश तौरानी वापस आ गए हैं. इस बार वो 'इश्क विश्क' के सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' के साथ हाजिर हैं.
Ishq Vishq Rebound: साल 2003 में 'इश्क विश्क' के साथ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव को लॉन्च कर इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाले निर्माता रमेश तौरानी वापस आ गए हैं. इस बार वो 'इश्क विश्क' के सीक्वल 'इश्क विश्क रिबाउंड' के साथ हाजिर हैं, जिसकी रिलीज डेट का आज ऐलान कर दिया गया है. Madame Web Review:डकोटा जॉनसन की दमदार एक्टिंग भी नहीं बचा पाई 'मैडम वेब', कॉमिक बुक फैंस भी हो सकते हैं निराश!
'इश्क विश्क रिबाउंड' में एक नए जमाने के कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा. फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे रोहित सराफ, ह्रितिक रोशन की कजिन पष्मिना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल. फिल्म का निर्देशन निपुण अविनय धर्मधिकारी ने किया है, जबकि रमेश तौरानी और जया तौरानी निर्माता हैं.
इश्क विश्क रिबाउन्ड फिल्म 28 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'इश्क विश्क रिबाउंड' की घोषणा के बाद से ही फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नई कास्ट और कहानी के साथ 'इश्क विश्क' का जादू दोबारा चल पाएगा. या फिर लोग शाहिद और अमृता के अलावा इसके सीक्वल में किसी और को पसंद नहीं कर पाएंगे.