Pyaar Aata Hai Song: ईशान खट्टर और तारा सुतारिया 'लव आता है' के लिए हुए रोमांटिक, 7 मार्च को गाना होगा रिलीज (View Poster)

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया अपने नए गाने 'प्यार आता है' में रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे. इस गाने का टीजर 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा, जबकि फुल सॉन्ग 7 मार्च को सुबह 11 बजे PlayDM Official के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होगा.

Ishaan Khattar (Photo Credits: Intstagram)

Pyaar Aata Hai Song: बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया अपने नए गाने 'प्यार आता है' में रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे. इस गाने का टीजर 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा, जबकि फुल सॉन्ग 7 मार्च को सुबह 11 बजे PlayDM Official के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होगा. ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह तारा सुतारिया के साथ एक बेहद रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिखाई दे रही है, जो इस गाने के रोमांटिक थीम को पूरी तरह दर्शाता है. ईशान ने कैप्शन में लिखा, "हर लव स्टोरी की एक शुरुआत होती है... और हमारी कल से शुरू हो रही है."

इस गाने को मशहूर सिंगर्स श्रेया घोषाल और रीटो रीबा ने गाया है, जबकि इसके बोल राजत नागपाल ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक राणा सोतल ने दिया है और इसे स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है. फैंस इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "Wooow! इंतजार नहीं कर सकते श्रेया घोषाल की मैजिकल आवाज सुनने का". वहीं, कई यूजर्स इस रोमांटिक ट्रैक के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'लव आता है' पोस्टर:

क्या आप भी ईशान और तारा की इस खूबसूरत जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं? 'प्यार आता है' 7 मार्च को रिलीज होगा, जिसे मिस न करें.

Share Now

\