Fact Check: क्या 'सैय्यारा' गाना अमिताभ बच्चन की 'मंजिल' सॉन्ग से चुराया गया है? जानिए इस फर्जी दावे का असली सच
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया कि यह गाना दरअसल अमिताभ बच्चन की 1978 की फिल्म ‘मंजिल’ के गाने से उठाया गया है.
Saiyaara Song AI Fake Claim Fact Check: बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. लगभग 300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी इस फिल्म ने न सिर्फ अपने रोमांटिक ड्रामा से लोगों का दिल जीता है, बल्कि इसका म्यूजिक भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. खासतौर पर फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ दर्शकों की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन चुका है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया कि यह गाना दरअसल अमिताभ बच्चन की 1978 की फिल्म ‘मंजिल’ के गाने से उठाया गया है.
वायरल वीडियो में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी मुंबई की बारिश में टहलते नजर आ रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे फिल्म ‘मंजिल’ के आइकॉनिक गाने ‘रिम झिम गिरे सावन’ में दिखाया गया था. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस वायरल वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक ‘सैयारा’ का है, वो भी किशोर कुमार की आवाज में!
ये भी पढें: Fact Check: क्या इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को थप्पड़ मारने का वीडियो सच है? जानें वायरल दावे की हकीकत
सैयारा का टाइटल ट्रैक अमिताभ बच्चन के एक पुराने गाने से लिया गया है
एक और रील में यही दावा किया गया है...
अब 'सैयारा' का रियल गाना देखें
अब असली कहानी जानिए
ये वीडियो दरअसल एक मजाकिया एडिट है. सोशल मीडिया पर एक्टिव इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स RJ किसना और अंशुमन शर्मा ने AI टेक्नोलॉजी की मदद से ‘सैयारा’ गाने को इस तरह रीक्रिएट किया कि वह किशोर कुमार की आवाज़ जैसा लगे. फिर इस AI जनरेटेड वर्जन को किसी ने ‘मंजिल’ के गाने वाले क्लिप के साथ जोड़ दिया, जिससे लोगों को लगा कि सैयारा गाना किसी पुराने गाने की कॉपी है.
असल में न तो ‘सैयारा’ गाना मंजिल से उठाया गया है, न ही उसमें किशोर कुमार ने गाया है. ये पूरी तरह से एडिटेड और AI से बना गया मिक्स है, जो बस इंटरनेट पर वायरल हो गया. फिल्म के असली टाइटल ट्रैक को फहीम अब्दुल्ला ने कंपोज किया है, जिसे उन्होंने अर्सलान नज़ामी और तनिष्क बागची के साथ मिलकर तैयार किया है. लिरिक्स लिखे हैं इरशाद कामिल ने और इसे फहीम ने ही अपनी आवाज दी है.
AI के इस्तेमाल से 'सैयारा' ट्रैक को फिर से बनाया गया
पुराने 'मंजिल' गाने को एडिट किया गया
‘सैयारा’ पर अन्य गानों से भी मेल खाने के आरोप लगे
इतना ही नहीं, ‘सैयारा’ पर कुछ और गानों से मेल खाने के भी आरोप लगे हैं. कुछ लोगों ने इसे वन डायरेक्शन के गाने ‘नाइट चेंजिस’ और जुबिन नौटियाल के ‘हमनवा मेरे’ से मिलता-जुलता बताया. इन आरोपों पर जवाब देते हुए तनिष्क बागची ने कहा, “हमने कुछ उठाया नहीं है. अगर कुछ मिलता-जुलता लग भी रहा है, तो वो इत्तेफाक हो सकता है. हमने गाने की फीलिंग पर काम किया है और वही लोगों को जोड़ पाई है.”
'नाइट चेंजेस' गाना
'Humnava Mere' गाना
निष्कर्ष
नतीजा ये निकला कि वायरल वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है. न तो ‘सैयारा’ गाना ‘मंजिल’ के गाने से लिया गया है और न ही इसमें कोई कॉपी की गई क्लिप है. AI से बनाए गए एक मजेदार वीडियो ने लोगों को भ्रम में डाल दिया.