न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान का यह इमोशनल लेटर आपकी आंखों को कर देगा नम

इरफान खान की बीमारी के बारे में जब उनके फैन्स को पता चला था तो यह खबर उनके लिए किसी शॉक से कम नहीं थी. इरफान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. इसका इलाज करवाने के लिए उन्हें लंदन भी जाना पड़ा था. अब इरफान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपना दर्द बयां किया

इरफान खान (Photo Credits : Facebook)

इरफान खान की बीमारी के बारे में जब उनके फैन्स को पता चला था तो यह खबर उनके लिए किसी शॉक से कम नहीं थी. इरफान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. इसका इलाज करवाने के लिए उन्हें लंदन भी जाना पड़ा था. अब इरफान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपना दर्द बयां किया. उन्होंने एक पत्र शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, "तब से काफी समय बीत चुका है जब मुझे यह पता चला था कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है. इस बीमारी का नाम मैंने आज तक नहीं सुना था. मुझे बस यही पता लगा कि यह बीमारी बहुत कम लोगों को होती है और इसके इलाज की अनिश्चितता ज्यादा है."

उन्होंने यह भी कहा कि, "मैं एक तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन में सफर कर रहा था. मेरे कुछ सपने थे जिन्हें पूरा करने में मैं जुटा था पर किसी ने मेरी पीठ पर थपथपाया और मैंने देखा कि वह एक टीसी था. उसने मुझसे कहा, ' तुम्हारी मंजिल आने वाली है. कृप्या वहां पर उतर जाना.' मैं कंफ्यूज हो गया. मैंने कहा, 'नहीं, मेरी मंजिल नहीं आई है'. फिर टी.सी ने कहा, 'नहीं, आ गई है. कभी कभी ऐसा ही होता है.' जब मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा था, तब मुझे इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उस अस्पताल के ठीक सामने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड है. दर्द के बीच में मैंने विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराते हुए एक पोस्टर देखा. इस सफर के दौरान दुनियाभर से लोग मेरे लिए दुआ कर रहे हैं, जो मुझे जानते हैं और जो नहीं भी जानते हैं. मुझे ऐसा लग रहा है कि ये सब प्राथनाएं एक हो गई हैं."

आपको बता दें कि इरफान खान को जल्द ही फिल्म 'कारवां' में देखा जाएगा. इस फिल्म मे उनके साथ मिथिला पालकर और दलकीर सलमान भी अहम भूमिका में हैं.

Share Now

\