बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक में बोलता था इरफान खान के नाम का डंका, ऐसा था फिल्मी सफर
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन हो गया. इरफान खान ने अपने करियर की शुरवात टीवी सीरियल्स चाणक्य, चंद्रकांता, भारत एक खोज जैसे शोज से की थी. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में नाम बनाया.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहें. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन पर फिल्मी दुनिया के तमाम बड़े सितारें अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. 53 साल के इरफान खान (Irrfan Khan) के एक्टिंग का सफर काफी लंबा रहा है. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल्स चाणक्य, चंद्रकांता, भारत एक खोज जैसे धारावाहिक से की. इन शोज ने उनके अभिनय का लोहा सभी मनवा दिया.
इरफान खान को फिल्मों में पहला ब्रेक मिला 'सलाम बॉम्बे' मिला था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से रोल से की थी. उसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर कई छोटे रोल अदा किए कसूर, गुनाह, फूटपाथ, बडा दिन जैसे फिल्मों में उन्होंने काम किया था. उन्होंने इंस्पेक्टर के रोल को भी बखूबी से निभाया था. द वारियर, हासिल, मकबूल जैसे फिल्मों में उन्होंने अभिनय का दम दिखाया. हासिल फिल्म के लिए उन्हें निगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा भी गया था.
इरफान खान ने बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर दिया था. उन्होंने अपना कदम हॉलीवुड में भी आजमाया और उन्हें वहां पर भी शोहरत हासिल हुई. उन्होंने द अमेजिंग स्पाइडर मैन, स्लमडॉग मिलियनेयर, ए माइटी हार्ट जैसी फिल्मों में काम किया था. इतना ही नहीं इरफान खान को 2011 में पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया.
इरफान की आखिरी फिल्म थी अंग्रेजी मीडियम जो लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा सकी. इरफान खान ने अपनी करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी पर उन्होंने अपने दमदार अभिनय से अपनी पहचान हॉलीवुड तक में बनाई. लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहें. उनके चले जाने से बॉलीवुड ने अपना एक चमकता सितारा खो दिया है.