Irrfan Khan ने दुनिया को अलविदा कहने से पहले कोरोना मरीजों की ऐसी की थी मदद, दुनिया से छुपाए रखना चाहते थे ये बात
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हुए आज एक वर्ष बीत गए हैं. उनके पुण्यतिथि के मौके पर आज उनके परिवार वाले समेत तमाम लोग उन्हें याद कर रहे हैं तथा भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें सलाम कर रहे हैं. आज देश कोरोना संकट में बुरी तरह से उलझा हुआ है.
Irrfan Khan's First Death Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हुए आज एक वर्ष बीत गए हैं. उनके पुण्यतिथि के मौके पर आज उनके परिवार वाले समेत तमाम लोग उन्हें याद कर रहे हैं तथा भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें सलाम कर रहे हैं. आज देश कोरोना संकट में बुरी तरह से उलझा हुआ है. भारत को आर्थिक समेत रूप से सहायता की जरुरत है. क्या आप जानते हैं कि कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने अपने निधन से पहले कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के लिए हाथ बढ़ाया था.
हालांकि इरफान इस बात का खुलासा किसी के सामने नहीं करना चाहते थे. कोरोना ने पिछले साल की शुरुआत में ही भारत में दस्तक दे दी थी और स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में इरफान ने कोरोना मरीजों के लिए पैसे जमा करना शुरू कर दिया था.
इस बात का खुलासा अब इरफान के दोस्त जियाउल्लाह ने किया है. उन्होंने बताया कि इरफान ने उनके आगे शर्त रखी थी कि इस बात की भनक किसी को नहीं लगनी चाहिए. एक्टर का मानना था कि जब दाएं हाथ से कोई काम करो तो बाएं हाथ को इसकी खबर नहीं लगनी चाहिए. जियाउल्लाह ने कहा कि बॉलीवुड के बड़े कलाकार होने के बावजूद भी इरफान में रत्ती मात्र भी घमंड नहीं था और वो एक आम आदमी जैसा ही सलूक करते थे.
बता दें कि आज इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर उनकी एक अनदेखी फोटो पोस्र्ट की है जिसमें वो अपने लिए कुर्सी बनाते दिखाई दिए. इस फोटो को पोस्ट कर उन्होंने अपने पिता के लिए एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा.