International Nurses Day 2020: कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस प्रकोप से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया परेशान है और ऐसे में मेडिकल स्टाफ और खास तौर पर नर्सेस काफी मेहनत कर रही हैं. घंटों तक अपनी जान जोखिम में डालकर वो अस्पताल में अपनी ड्यूटी निभा रही हैं और उनकी इसी निस्वार्थ सेवा को मद्देनजर रखते हुए लोग उन्हें आज अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे के मौके पर विश करके उन्हें सलाम कर रहे हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी इस परिश्रम के लिए उन्हें सैल्यूट करते हुए पोस्ट लिखा है. अनुष्का शर्मा, सचिन तेंदुलकर और संजय दत्त समेत कई सेलिब्रिटीज ने इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया है. ये भी पढ़ें: International Nurses Day 2020: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर मुन्ना भाई स्टाइल में नर्सों को कहा- थैंक यू, आप भी देखें
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आज अपनी इंस्टा-स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आपकी साहस, बहादुरी और निस्वार्थ भावना मानवता के लिए सबसे बड़ी सेवा है. ये दुनिया आपको हर तरह से आभारी है."
इसी के साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा, "ये दिन है दुनियाभर की नर्सों को सम्मानित करने और उन्हें धन्यवाद करने की जो बीमार और जरुरतमंदों का ख्याल रख रही हैं. ये अपनी जान मुसीबत में डालकर हमारी और हमारे स्वास्थ की रक्षा करने वाले शांत अभिभावक हैं."
It’s a day to celebrate & thank all the Nurses across the world who’ve been providing care & attention to those unwell & in need.
They're the silent guardians who make invaluable contributions to the health & safety of people while risking their own lives.#InternationalNursesDay pic.twitter.com/rkMaUmwtkn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 12, 2020
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने लिखा, "हमारी नर्सों और हेल्थ केयर प्रोफेशनल द्वारा किये गए निस्वार्थ काम के चलते कई सारी जानें बचाई जा सकी हैं. उन्हें कितना भी धन्यवाद कहें वो कम है जो अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के लिए जी रहे हैं."
So many lives have been saved because of the selfless work that our nurses and the healthcare professionals are doing. Can't thank them enough for putting their lives at risk to save the lives of others. #InternationalNursesDay
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 12, 2020
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, "आपकी निस्वार्थ सेवा, निष्ठा, दया और कृतज्ञता ऐसे चुनौती भरे समय में बहुत मायने रखती है. आइये हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाएं."
Thank you for your selfless service, dedication, compassion and kindness during such challenging times and otherwise. 🙏🏼😊 Let us all join together to celebrate #InternationalNursesDay 👩⚕️👨⚕️
— Virat Kohli (@imVkohli) May 12, 2020
काजोल (Kajol) ने लिखा, "मास्क के पीछे है एक हीरो, जो शांति से दुनिया को बचा रहा है. इन सभी हीरोज को धन्यवाद. सभी नर्सों को मेरा धन्यवाद."
Behind that mask is a hero, who is saving the world in silence. Thank you to all those heroes, thank you to the nurses.#InternationalNursesDay
— Kajol (@itsKajolD) May 12, 2020
आज जब दुनिया की इस विकट परिस्थिति से जूझ रही है इन सेलिब्रिटीज ने मिलकर इन सभी नर्सों को उनकी मदद के लिए धन्यवाद कहते हुए उनके काम की जमकर सराहना की है.