दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ से प्रभावित हुई उत्तराखंड सरकार, एसिड अटैक पीड़ितों को 7 से 10 हजार रुपये तक की पेंशन देने का प्रस्ताव
छपाक फिल्म को लेकर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार भी प्रभावित हुई है. जो यह सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए पेंशन स्कीम शुरु करने जा रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार ऐसे पीड़ितों के लिए 7 से 10 हजार रुपये तक की पेंशन देने का प्रस्ताव बनाया है.
देहरादून: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘छपाक’ (Chapaak) जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. फिल्म को रिलीज होने के बाद लोगों को खूब पसंद आ रही है. वहीं इस फिल्म को लेकर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार भी प्रभावित हुई है. जो यह सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए पेंशन स्कीम शुरु करने जा रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने कहा कि सरकार ऐसे पीड़ितों के लिए 7 से 10 हजार रुपये तक की पेंशन देने का प्रस्ताव बनाया है.
मीडिया के बातचीत में मंत्री रेखा आर्य ने कहा, उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में ऐसे हमलों के बाद उससे उबरने का प्रयास कर रहे और नए सिर से अपना जीवन शुरू कर रहे पीड़ितों को पेंशन देने की योजना तैयार की है. जिसे जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे हमलों से जूझ रहे 10 पीड़ित हैं. ये लोग फिलहाल हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में रह रहे हैं. यह भी पढ़े: एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर आधारित है फिल्म ‘छपाक’, कहानी सुनकर दीपिका पादुकोण को भी आ गया था रोना
बता दें कि फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने के बाद पहले दिन 4.77 करोड़ रुपए की साधारण कमाई की है. हालांकि फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 6.90 करोड़ रुपए कमाए. यानी दीपिका पादुकोण की फिल्म अब तक कुल कमाई 11.67 करोड़ रुपए हो गई है. (इनपुट भाषा )