Independence day Special : बॉलीवुड की वो पांच फिल्में जो आपके अंदर जगाएगी देशभक्ति की भावना
देशभक्ति पर बनी 5 बॉलीवुड फिल्में (Photo Credits : Instagram)

72वां स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है. लोग इस राष्ट्रीय त्यौहार को मनाने की तैयारियों में जुटे हैं. हर कोई अपने तरीके से इस खास अवसर को सेलिब्रेट करता है. कुछ लोग इस दिन देशभक्ति पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं. वैसे बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो हर देशवासी के अन्दर देशप्रेम की भावना जगाती है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देख सकते हैं. आइएं एक नजर डालते हैं ऐसी ही 5 फिल्मों की सूची पर :-

1. मंगल पांडे : द राइजिंग

यह फिल्म क्रांतिकारी मंगल पांडे की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में मंगल पांडे और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुई भिड़ंत को दर्शाया गया था. आमिर खान ने मंगल पांडे के किरदार को बखूबी से निभाया था.

2. द लेजेंड ऑफ भगत सिंह

यह फिल्म फ्रीडम फाइटर भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का किरदार निभाया था. राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.

3. रंग दे बसंती

राकेश ओम प्रकाश मेहरा की इस फिल्म ने यह संदेश दिया था कि आजाद होने के बावजूद भी हमारे देश की आम जनता को असल मायने में आजादी नहीं मिली है. इस फिल्म ने कई सवाल उठाए थे.फिल्म 'रंग दे बसंती' में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, कुनाल कपूर और सोहा अली खान जैसे सितारें अहम भूमिका में थे.

4.बॉर्डर

यह फिल्म 1971 में इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित थी. इस फिल्म को देखकर दर्शकों की आखें नम हो गई थी. आज भी लोग 'बॉर्डर' के गानों को सुनना पसंद करते हैं.

5. लगान

इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में लगान न चुकाने पर अंग्रेज भारतीयों के सामने एक क्रिकेट मैच खेलने का चैलेंज रखते हैं. आशुतोष गोवारिकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.