अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) फिलहाल अंडमान द्वीप समूह में छुट्टियां मना रही हैं. शनिवार को उन्होंने तस्वीर पोस्ट की. शेयर तस्वीर में अभिनेत्री इलियाना ने तस्वीर में एक काले रंग की बिकनी टॉप पहनी हैं. उन्होंने इसके साथ बेसबॉली कैप भी पहना हुआ है, जिससे उनका पूरा लुक लुभावना लगता है.
वहीं तस्वीर के बैकग्राउंड में बीच का सुंदर नजारा दिख रहा है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेत्री अपने छुट्टियों को किस तरह से एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "इन दिनों में मुझे खुद पर यकीन नहीं हो रहा है. अभी भी एक समय में एक छोटे से बच्चे की तरह कदम आगे बढ़ रहे हैं." इलियाना की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इलियाना के इस हॉट फोटो को 7 लाख से भी ज्यादा लगों ने पसंद किया हैं. वहीं उनके फैंस कमेंट्स कर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Ileana D’Cruz खुद को मानती है ‘अजीब’, पोस्ट किया ये खास वीडियो
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना डिक्रूज बलविंदर सिंह निर्देशित फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएगी. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में गोरे और काले रंग के भेद के चलते प्रताड़ित किया जाता हैं ऐसे लोगों की मानसिकता दिखाई है.