Ileana D'Cruz खुद को मानती है 'अजीब', पोस्ट किया ये खास वीडियो
इलियाना डिक्रूज (Photo Credit: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने इंस्टाग्राम पर अपने नवीनतम वीडियो पोस्ट में खुद को 'अजीब' कहा है. वीडियो में अभिनेत्री पैंटसूट पहने हुए अपने आस्तीन के साथ खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. इलियाना डिक्रूज ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "मैं सच में कुछ प्रोडक्टिव करना चाहती थी, इसलिए मैंने आपना कमरा साफ किया. मैं 7 घंटे बाद ..ओह लुक, स्लीव्स."

इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में 'अनफेयर एन लवली' (Unfair and lovely) की शूटिंग समाप्त की है.'अनफेयर एन लवली' हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बन रही एक फिल्म है. फिल्म एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो त्वचा की गहरी रंगत को लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों और पुरानी सोच से जूझ रही है. यह भी पढ़े: Ileana D’cruz Hot Bikini Photo: ब्लैक बिकिनी पहन धूप में लेटी इलियाना डिक्रूज ने फ्लॉन्ट किया अपना सेक्सी फिगर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official)

इलियाना डिक्रूज के वर्कफ्रंट कि बात करें तो इलियाना फिल्म 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन हैं. वहीं इलियाना सोशल मीडिया पर हॉट फोटोज और वीडियो शेयर कर अपने फैंस का ध्यान अपनी और खींच लेती हैं.