ब्लैक बिकिनी पहन इलियाना डिक्रूज ने दिखाया अपना जलवा, हॉटनेस के चलते फोटोज हुई Viral
इलियाना डिक्रूज (Image Credit: Instagram)

Ileana D'Cruz Hot Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) अपनी फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पोस्ट के चलते भी काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं. इलियाना आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर कई बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक देखते ही बन रहा है. दरअसल इलियाना इस समय अंडमान  निकोबार में वेकेशन मना रही हैं. फ़िल्मी दुनिया की चमक दमक से दूर से इलियाना इस समय काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.

इन तस्वीरों में इलियाना बेहद ही हॉट दिखाई दे रही हैं. ब्लैक कलर की बिकिनी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की हैट पहनी हुई है. जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इलियाना की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैन भी इन तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखिए इलियाना की ये शानदार फोटोज.

 

View this post on Instagram

 

When the sea is calling out to you 🌊

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

 

इलियाना का ये अंदाज भी काफी कातिलाना है.

 

View this post on Instagram

 

But there’s a buffet behind you 🍹🍺🥘🍔🍰

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

 

इलियाना का ये पोज देखिए.

 

View this post on Instagram

 

Ok. Excuse me while I strut off to get a tan🚶🏾‍♀️

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

वर्कफ्रंट की बात करे तो इलियाना आखिरी बार जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती में साथ दिखाई दी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. तो वहीं आने वाले समय में इलियाना अभिषेक बच्चन संग फिल्म द बिग बुल में नजर आयेंगी. ये फिल्म एक स्टॉक मार्किट पर बेस्ड थ्रिलर फिल्म होगी.