वर्ल्ड कप 2019 (ICC CWC 2019) में कल हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) पर शानदार विजय दर्ज की. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और के एल राहुल (K L Rahul) के शानदार शतक के चलते भारत ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल (Points Table) में नंबर 1 की पोजीशन पर आ गई है. सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ये जीत काफी अहम मानी जा रही हैं. इस जीत को देख बॉलीवुड सितारों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.
अनिल कपूर( Anil Kapoor), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), प्रीति जिंटा (Preity Zinta) , अनुपम खेर(Anupam Kher) और आशा भोसले (Asha Bhosle) तक ने टीम इंडिया (Team India) को बधाई दी. इसके साथ इन सभी ने रोहित शर्मा और के एल राहुल के शतक पर भी उन्हें सराहा. आप भी देखिए किसने क्या कहा.
Getting closer to the cup with every win! Well played #TeamIndia! Congratulations!
@BCCI @ICC #INDvsSL #ICCWorldCup @cricketworldcup pic.twitter.com/pAkdezkYYq
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 6, 2019
Kudos to the brilliant #Hitman @ImRo45 for being the first batsman in history to make 5centuries in a #WC
After 16yrs can he break the record of the legendary @sachin_rt and cross the magic number of 673?#IndianCricketTeam #WC2019
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) July 6, 2019
Congratulations to Rohit Sharma on his record breaking 5th hundred in the ICC World Cup. Superb feat
— ashabhosle (@ashabhosle) July 6, 2019
Wow what a dominant performance from #TeamIndia 👏👏 Today was the R & R show 💪 Congrats @ImRo45 & @klrahul11 for their massive tons. Getting closer to the #WorldCup 🤩🇮🇳🏏 #Ting #ICCCWC2019 pic.twitter.com/7TMRHatiB3
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) July 6, 2019
Doston! Ye jeet ki aandhi hai!! Ye rukne wali nahiiiii. Vande Matram.🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/A4kngjR4cA
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 6, 2019
आपको बता दे कि कल हुए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका के लिए टीम के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 128 गेदों का सामना करते 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने 94 गेदों का सामना करते हुए 103 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं उनके साथी सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने 118 गेदों का सामना करते हुए 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
इसके बाद अब भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ मंगलवार यानी 9 जुलाई को सेमीफाइनल को होगा.