टेनिस पर बायोपिक बनाना चाहते हैं 'धड़क' के डायरेक्टर शशांक खेतान

फिल्मकार शशांक खेतान ने टेनिस के खेल पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. टेनिस प्रीमियर लीग-2018 के लॉन्च में शशांक ने मीडिया को अपनी इस इच्छा के बारे में बताया.

शशांक खेतान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: फिल्मकार शशांक खेतान ने टेनिस के खेल पर आधारित फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. टेनिस प्रीमियर लीग-2018 के लॉन्च में शशांक ने मीडिया को अपनी इस इच्छा के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और अभिनेत्री एश्वर्य राय बच्चन भी मौजूद थीं.

टेनिस आधारित फिल्म बनाने के बारे में पूछे जाने पर शशांक ने कहा, "हमारे देश में टेनिस खेलने वाले ऐसे बेहद कम खिलाड़ी हैं, जिनकी बायोपिक बन सकती है लेकिन वे खिलाड़ी बेहतरीन हैं. हमारे पास लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा और महेश भूपति जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्तमान और पिछली पीड़ी के युवा खिलाड़ियों पर गहरा प्रभाव डाला है."

शशांक ने कहा, "इन खिलाड़ियों ने पिछले 15-20 वर्षो में देश को गौरवांन्वित किया है और ऐसे में मैं टेनिस पर आधारित फिल्म बनाना पसंद करूंगा और इन खिलाड़ियों पर भी बायोपिक बनाना चाहूंगा."

देश में जारी 'मीटू' अभियान के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक शशांक ने कहा कि इस अभियान का समर्थन सभी को करना चाहिए. इसके जरिए यौन शोषण की पीड़िताओं को अपनी कहानी साझा करने का मौका मिल रहा है जिसके लिए काफी हिम्मत चाहिए.

Share Now

\