क्या बच्चों के साथ खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे ऋतिक रोशन? एक्टर का ये जवाब आपको बना देगा उनका फैन
ऋतिक की इस फोटो को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया. लेकिन कुछ यूजर्स ने दावा किया ऋतिक के हाथ में सिगरेट है और वो अपने बच्चों के सामने स्मोक कर रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते बॉलीवुड के तमाम सितारें भी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी अपने दोनों बच्चों और एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ घर पर हैं. ऋतिक सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. इस बीच सुजैन ने ऋतिक और बच्चों के साथ बालकनी में खड़े एक होकर बातें करते हुए एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में ऋतिक अपने बच्चों के साथ बड़े ध्यान से बातें करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को उनके फैन्स ने काफी पसंद किया. लेकिन कुछ यूजर्स ने दावा किया ऋतिक के हाथ में सिगरेट है और वो अपने बच्चों के सामने स्मोक कर रहे हैं. दरअसल ऋतिक के हाथ पास सफ़ेद कलर का एक पैच दिखाई दे रहा है. इसे लेकर ही ऋतिक से स्मोकिंग को लेकर सवाल किया गया.
फैन की तरफ से आए इस तरह के सवाल पर ऋतिक रोशन ने जवाब दिया वो सचमुच किसी को भी ऋतिक को उनका फैंस बना सकता है. ऋतिक ने लिखा मैं एक नॉन स्मोकर हूं. अगर मैं कृष होता तो सबसे पहले इस वायरस को मार देता उसके बाद इस दुनिया से हर एक सिगरेट तक को तबाह कर देता.
स्मोकिंग के सवाल पर ऋतिक का जवाब
ऋतिक का ये जवाब अब उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है, जाहिर है ऋतिक की गितनी बॉलीवुड के फिटनेस आइकॉन के तौर पर होती है. वो हमेशा लोगों को फिट रहने की सलाह देते हैं ऐसे में वो अगर इस बुरी लत के शिकार होते तो फैन्स का बेशक बड़ा झटका लग सकता था.