Super 30: ऋतिक रोशन ने रिलीज किया फिल्म का नया पोस्टर, विकास बहल को दिया गया निर्देशक का क्रेडिट

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) किसी न किसी वजह से काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले साल फिल्म की निर्देशक विकास बहल (Vikas Bahl) का नाम मी टू अभियान में सामने आया था.

फिल्म 'सुपर 30' का नया पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) किसी न किसी वजह से काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले साल फिल्म के निर्देशक विकास बहल (Vikas Bahl) का नाम मी टू अभियान में सामने आया था. हालांकि, अब उनको क्लीन चिट मिल गई है. इसके अलावा कंगना  रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मेंटल है क्या' (Mental Hai Kya) की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की वजह से सुपर 30 की रिलीज डेट प्रीपोन कर दी गई थी. कंगना और ऋतिक के क्लैश ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, अब ये दोनों फिल्में नहीं टकराएंगी. 'सुपर 30' 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इसी बीच अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "हकदार बनो. 'सुपर 30' का ट्रेलर 4 जून को रिलीज होने जा रहा है." पोस्टर में ऋतिक के साथ कुछ बच्चों को देखा जा सकता है. साथ ही नए पोस्टर में विकास बहल को डायरेक्टर का क्रेडिट दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- #MeToo: विकास बहल को मिली क्लीन चिट, ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' में मिलेगा डायरेक्टर का क्रेडिट

आपको बता दें कि फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक रोशन एक गणितज्ञ की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में मृणाल ठाकुर और नंदिश संधू भी अहम भूमिका में है. हाल ही में चीन में मौजूद ऋतिक ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ""सुपर 30 एक ऐसी फिल्म है जो शिक्षा और शिक्षकों की शक्ति और मूल्य के बारे में  बात करती है. मुझे लगता है कि चीन और भारत के बीच एक और समानता है क्योंकि ये दोनों देश शिक्षकों को बहुत सम्मान देते हैं. शिक्षक इन दोनों देशों में सामाजिक श्रृंखला में सबसे ऊपर हैं."

Share Now

\