ऋतिक रोशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से की मुलाकात, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
ऋतिक रोशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात कर राज्य में उनकी फिल्म 'सुपर 30' को कर मुक्त करने के लिए धन्यवाद दिया. ऋतिक ने ट्विटर पर मोदी संग मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया. फिल्म 'सुपर 30' चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक और शिक्षाविद आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित है.मोदी ने भी फिल्म 'सुपर 30' में बेहतरीन अभिनय करने के ऋतिक को बधाई दी.
पटना : फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) से मुलाकात कर राज्य में उनकी फिल्म 'सुपर 30' को कर मुक्त करने के लिए धन्यवाद दिया और इधर मोदी ने भी फिल्म 'सुपर 30' की सफलता के लिए ऋतिक को बधाई दी.
ऋतिक ने ट्विटर पर मोदी संग मुलाकात की तस्वीरों को साझा करते हुए ट्वीट किया, "सुशील जी, आपसे मिलकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली. इस मुलाकात के लिए धन्यवाद." ऋतिक ने फिल्म 'सुपर 30' को बिहार में कर मुक्त किए जाने पर भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन के इन दो लुक्स को लेकर यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स, देखकर आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर
फिल्म 'सुपर 30' चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक और शिक्षाविद आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित है, जिसमें आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है. ऋतिक मंगलवार को अपनी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे थे. मोदी ने भी फिल्म 'सुपर 30' में बेहतरीन अभिनय करने के ऋतिक को बधाई दी.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "आनंद कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देकर बिहार के गौरव को बढ़ाया है. ऐसा विरले ही होता है कि किसी व्यक्ति के जीवन काल में ही उसके अस्तित्व का फिल्मांकन होता है. आनंद कुमार और उनकी संस्था 'सुपर 30' पर बनी फिल्म गरीब व वंचित समाज के छात्र-छात्राओं को आईआईटी जैसे उत्कृष्ट संस्थान में पढ़ने के लिए प्रेरित करेगी." फिल्म 'सुपर 30' 12 जुलाई को रिलीज हुई थी.