बहन पश्मीना के बॉलीवुड डेब्यू पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं ऋतिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मिना बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और ऋतिक ने शुक्रवार को इस नवोदित अभिनेत्री के लिए कुछ प्रेरणादायक शब्द दोहराए। पश्मिना म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी हैं, जो कि ऋतिक के चाचा हैं.

ऋतिक रोशन और पश्मीना रोशन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पश्मिना (Pashmina) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और ऋतिक ने शुक्रवार को इस नवोदित अभिनेत्री के लिए कुछ प्रेरणादायक शब्द दोहराए. पश्मिना म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन (Rajesh Roshan) की बेटी हैं, जो कि ऋतिक के चाचा हैं.

ऋतिक लिखते हैं, "तुम पर बेहद गर्व है पश्मिना. तुम एक बेहद ही खास इंसान हो और तुममें असाधारण प्रतिभा है. तुम अपने व्यक्तित्व व गर्मजोशी भरे व्यवहार से जहां भी जाती हो, उस जगह को रोशन कर देती हो. कभी-कभार मुझे आश्चर्य होता है कि तुम्हारे अंदर यह मैजिक आया कहां से, लेकिन अधिकतर समय मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने तुम्हें हमारे परिवार में शामिल किया." यह भी पढ़े: ‘क्रिश 4’ में होगी जादू की वापसी? ऋतिक रोशन ने फैंस को दिया ये हिंट

पश्मिना के पास रंगमंच पर काम करने का अनुभव रहा है. वह 'द जेफ गोल्डबर्ग द्वारा द एम्पोर्टन्स ऑफ बीइंग अर्नेस्ट' के प्रोडक्शन में भी काम कर चुकी हैं.

Share Now

\