Lock Down in India: लॉक डाउन में पियानों बजाकर समय बिता रहे हैं ऋतिक रोशन, देखें Video

ऋतिक रोशन ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर विडियो शेयर किया हैं. और उन्होंने ये कहा है की, वो इस क्वारंटाइन में पियानों सीख रहे हैं .

Lock Down in India: लॉक डाउन में पियानों बजाकर समय बिता रहे हैं ऋतिक रोशन, देखें Video
ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से सरकार ने 21 दिन के लॉक डाउन का आदेश दिया हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स भी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने अपने अंदर के हुन्नर को अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. सेलेब्स क्वारंटाइन टाइम को एन्जॉय कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो पियानो बजाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये कहा हैं कि इस क्वारंटाइन में पियानों सीख रहे हैं. वो उनके लिए कितना मुश्किल हैं उनकी एक्स्ट्रा फिंगर की वजह से लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए पियानों भी बजाया. ऋतिक को खाली वक्त में नया कुछ सीखने की चाह रहती हैं और उसे वो अपनी हॉबीज बनाते हैं.

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन मैं लिखा हैं, 'वेदान्तु' (मेरे घर पर जो छोटा पियानों वादक ) द्वारा 21 दिन की सीखने की चुनौती से प्रेरित हु, इसलिए मैं मिशन पियानो पर हूं. मस्तिष्क के दोनों किनारों को सक्रिय करने के लिए बढ़िया है. वैसे उन्होंने अपने वीडियो में मस्ती  ये भी कहा हैं की उनकी पत्नी सुजैन खान फोटो बॉम्बर हैं. ये भी पढ़ें:21 दिनों के लॉकडाउन के बीच ऋतिक रोशन के पास पहुंची एक्स वाइफ सुजैन खान, बच्चों के साथ बिताएंगी वक्त

आप को बता दें कि, ऋतिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था की, लॉक डाउन की वजह से उनकी पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) अपने बचों के लिए उनके घर शिफ्ट हुयी हैं. ताकि वे अपना समय बच्चो के साथ बिता सके. पर हम तो यही आशा करते हैं, दोबारा शादी के बंधन में बंध जाएं.


संबंधित खबरें

Lucky Ali Reveals Desire for Fourth Marriage: गायक लकी अली ने जताई चौथी शादी की इच्छा, साझा किया एक पल का जीना गाने से जुड़ा किस्सा

Hrithik Roshan Shares Handwritten Notes: ऋतिक रोशन ने 27 साल पुराने नोट्स किए साझा, 'कहो ना प्यार है' की तैयारी को किया याद!

Similarities and Difference between Corona and HMPV Virus: कोरोना वायरस और एचएमपीवी में कितनी समानता और असमानता? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

'Slipped His Hand Inside My Skirt': सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने Hrithik Roshan के चाचा पर लगाया राजेश रोशन पर यौन शोषण का आरोप, बताया दिल दहला देने वाला वाकया (Watch Video)

\