जन्मदिन विशेष: ऋतिक रोशन के पांच सबसे बेहतरीन डांस मूव्ज, देखें वीडियोज

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिटनेस और लुक्स के लिए जाने जाते हैं. साथ ही उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इतना ही नहीं, ऋतिक के डांस ने भी कई दफा दर्शकों का दिल जीता है.

ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी फिटनेस और लुक्स के लिए जाने जाते हैं. साथ ही उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को काफी पसंद आती है. इतना ही नहीं, ऋतिक के डांस ने भी कई दफा दर्शकों का दिल जीता है. उनके कुछ पुराने गानों के डांस स्टेप्स भी आज तक दर्शकों की यादों में ताजा है. ऋतिक का जन्म 10 जनवरी, 1974 को हुआ था और आज वह अपना 46वां जन्मदिन (46th Birthday) मना रहे हैं. इस खास अवसर पर हम आपको उनके पांच सबसे बेहतरीन डांस मूव्ज के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. एक पल का जीना (EK PAL KA JEENA)

यह फिल्म 'कहो ना प्यार है' का गीत है. इस गाने में ऋतिक द्वारा किया गया एक डांस स्टेप काफी पॉपुलर हुआ था. यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी लेकिन आज भी इस गाने का वो स्टेप दर्शकों को याद है.

2. मैं ऐसा क्यों हूं (MAIN AISA KYU HUN)

फिल्म 'लक्ष्य' के इस गाने में ऋतिक के डांस स्टेप्स दर्शकों को खूब पसंद आए थे. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

3. धूम मचाले (DHOOM MACHALE)

यह गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. गाने का मेन स्टेप ऑडियंस को काफी अच्छा लगा था. 2006 में आई इस फिल्म में ऋतिक के अलावा ऐश्वर्या ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

4. सेनोरीटा (SENORITA)

यह फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का गाना है. इस गाने में ऋतिक, अभय और फरहान ने अपने डांस को खूब एन्जॉय किया था.

5.तू मेरी (TU MERI) 

फिल्म 'बैंग बैंग' में दर्शकों को ऋतिक और कैटरीना की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. साथ ही 'तू मेरी' नामक गाने में दोनों के लाजवाब डांस ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था.

Share Now

\