Krrish 4 में फिर साथ नजर आएंगे Hrithik Roshan और Priyanka Chopra, सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी में होगी धांसू वापसी
बॉलीवुड के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी 'कृष' की चौथी किस्त 'कृष 4' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अब प्रियंका चोपड़ा की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. सालों बाद ये आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी.
Krrish 4: बॉलीवुड के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइज़ी 'कृष' की चौथी किस्त 'कृष 4' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अब प्रियंका चोपड़ा की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. सालों बाद ये आइकॉनिक जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 'कृष' (2006) और 'कृष 3' (2013) में ऋतिक रोशन की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया था. अब एक बार फिर यह जोड़ी पर्दे पर एक साथ दिखाई देगी, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सोशल मीडिया पर भी इस खबर के बाद प्रियंका और कृष 4 ट्रेंड करने लगे हैं. Krrish 4 को डायरेक्ट करने की खबर पर खुद ऋतिक रोशन ने लगाई मुहर, बोले- 'बहुत नर्वस हूं, प्यार और दुआएं चाहिए' (Watch Video)
'कृष 4' की स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा था और अब फिल्म धीरे-धीरे फ्लोर पर जाने के लिए तैयार हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू हो सकती है. फिल्म की कहानी, एक्शन और वीएफएक्स को पहले से कहीं ज्यादा भव्य और दमदार बनाने की तैयारी की जा रही है. यह फिल्म न केवल ऋतिक रोशन के फैंस के लिए बल्कि प्रियंका के चाहने वालों के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.
'कृष 3' ट्रेलर:
अब देखना दिलचस्प होगा कि 'कृष 4' में इन दोनों सितारों की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर क्या जादू चलाती है. सबसे इंट्रेस्टिंग यह है कि ऋतिक जहां फिल्म में लीड रोल होंगे वहीं वे डायरेक्शन की भी कमान संभालेंगे.