Ramayan Movie: राम-सीता का किरदार निभाएंगे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, 300 करोड़ में बनेगी 'रामायण' पर आधारित फिल्म

धार्मिक ग्रंथ रामायण पर बॉलीवुड में जल्द हो बड़ी फिल्म बनने जा रही है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्देशक-निर्माता मधु मंटेना 'रामायण' पर आधारित मेगा बजट फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. इसकी लागत`तकरीबन 300 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है.

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

Movie to be made on Ramayan: धार्मिक ग्रंथ रामायण पर बॉलीवुड में जल्द हो बड़ी फिल्म बनने जा रही है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्देशक-निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena) 'रामायण' पर आधारित मेगा बजट फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. इसकी लागत`तकरीबन 300 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है. खास बात ये भी है कि फिल्म के लिए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कास्ट किया गया है जो यहां राम और सीता का मुख्य किरदार निभाएंगे.

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले 'रामायण' पर आधारित कई हिंदी फिल्में देखने को मिली हैं लेकिन आज की नई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही ऋतिक और दीपिका की दमदार जोड़ी मिलकर इस फिल्म को नए अंदाज में पेश करेगी.

ये भी पढ़ें: रामायण में लड़ाई सीन के दौरान डांस करता दिखा सैनिक, एक्टर करणवीर बोहरा ने शेयर किया वायरल Video

ऋतिक रोशन ने 'मोहन जोदड़ो' और 'जोधा अकबर' जैसी पीरियड ड्रामा फिल्मों में काम किया है तो वहीं दीपिका पादुकोण भी 'बाजीराव मस्तानी और 'पद्मावत' जैसी हिट पीरियड ड्रामा फिल्में दे चुकी हैं. ऐसे में फैंस को भी उम्मीद है कि ये कलाकार 'रामायण' पर आधारित फिल्म के साथ भी न्याय कर पाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को लेकर भी चर्चा की जा रही है कि मधु मंटेना अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को 3डी में रिलीज करने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने रिसर्च स्कॉलर्स को इससे जुड़े जरुरी तत्थों पर काम करने का निर्देश भी दे दिया है. इसी के साथ इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जा सकता है.

Share Now

\