सुशांत सिंह राजपूत केस पर बोले महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख, कहा- नहीं है सीबीआई जांच की जरूरत

रिपोर्ट के मुताबिक अनिल देशमुख ने साफ़ किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर चल रहें कैम्पेन के बारे में पूरी जानकारी है. मुंबई पुलिस इस तरह के मामले को हैंडल करने में पूरी तरह से सक्षम है.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) के सुसाइड मामले लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम के बाद कल एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी देश के ग्रहमंत्री अमित शाह को ट्वीट करके इस मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील की थी. लेकिन अब इस मामले पर महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है. मिडडे से ख़ास बात करते हुए ग्रहमंत्री ने साफ किया है कि मामले की सीबीआई जांच कराने की कोई जरूरत नहीं है और मुंबई पुलिस ऐसे किसी भी मामले की जांच करने के लिए सक्षम है.

रिपोर्ट के मुताबिक अनिल देशमुख ने साफ़ किया कि उन्हें सोशल मीडिया पर चल रहें कैम्पेन के बारे में पूरी जानकारी है. मुंबई पुलिस इस तरह के मामले को हैंडल करने में पूरी तरह से सक्षम है. वो प्रोफेशनल राइवलरी सहित तमाम दूसरे एंगल की भी जांच कर रही हैं. अभी तक जांच में किसी तरह की साजिश की बात सामने नहीं आई हैं. एक बार जब जांच पूरी हो जाएगी तब सारी डिटेल सामने रख दी जाएगी.

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मुंबई पुलिस अब तक 36 लोगों के साथ पूछताछ कर चुकी है. कल पुलिस ने सुशांत के डिप्रेशन का इलाज कर रहे सायकायट्रिस्ट से भी पूछताछ की थी.

सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच को लेकर बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी. जबकि बीजेपी एमपी सुब्रमण्यन स्वामी, बीजेपी एमपी रूपा गांगुली ने भी मामले की सीबीआई जांच कराने की अपील की है.

Share Now

\