हिंदी दिवस 2018 : जब अक्षय कुमार ने हिंदी में अंग्रेजो को दिया था मुंहतोड़ जवाब, Video देख आपको भी हिंदुस्तानी होने पर होगा गर्व

आज देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो समझती है कि हिंदी भाषा हमारे लिए कितनी अहम है. इन फिल्मों के माध्यम से यह बताया गया था कि आज के दौर में किस तरह हम अपनी राष्ट्रभाषा को भूलते जा रहे हैं.

अक्षय कुमार (Photo Credits : File Photo)

आज देशभर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जो समझती है कि हिंदी भाषा हमारे लिए कितनी अहम है. इन फिल्मों के माध्यम से यह बताया गया था कि आज के दौर में किस तरह हम अपनी राष्ट्रभाषा को भूलते जा रहे हैं. भारतीय होने के बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो हिंदी बोलना पसंद नहीं करते हैं. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'नमस्ते लंदन' के माध्यम से दर्शकों को हिंदी भाषा की अहमियत समझाने की कोशिश की थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में थी. 'नमस्ते लंदन' के एक दृश्य में दिखाया जाता है कि किस तरह अंग्रेज भारतीय होने की वजह से कैटरीना का मजाक उड़ाते हैं. इसके बाद अक्षय कुमार हिंदी भाषा में अपने विचार प्रकट कर उनको मुंहतोड़ जवाब देते हैं.

जिस सीन की हम बात कर रहे हैं, उसमें अक्षय ने कम शब्दों में ही अंग्रेजो को भारत की सभ्यता से परिचय करवा दिया था. अक्षय ने अपनी स्पीच की शुरुआत 'नमस्ते' शब्द से की थी. वह कहते हैं कि, "नमस्ते.. मेरा नाम है अर्जुन सिंह..5000 साल पुरानी सभ्यता की वजह से हम हिंदुसतनी सबको ऐसे ही झुककर प्रणाम करते हैं." कैटरीना कैफ अक्षय कुमार द्वारा कही गई बातों का अंग्रेजी में अनुवाद करती हैं, ताकि वह अंग्रेजो को समझा सकें कि भारतीय होने पर उन्हें गर्व है.

आपको बता दें कि विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म 'नमस्ते लंदन' का निर्देशन किया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर और उपेन पटेल ने भी अहम भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 23 मार्च, 2007 को रिलीज हुई थी. इस साल अक्टूबर के महीने में इस फिल्म का सीक्वल 'नमस्ते इंग्लैंड' भी रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं.

Share Now

\