![Happy Holi 2020: सनी लियोनी ने भी सेलिब्रेट किया होली का त्योहार, डांस करते हुए शेयर किया टिक टॉक वीडियो Happy Holi 2020: सनी लियोनी ने भी सेलिब्रेट किया होली का त्योहार, डांस करते हुए शेयर किया टिक टॉक वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/sunny-leone-3-380x214.jpg)
Sunny Leone Dance Video: होली (Holi) के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया फैन्स को होली की बधाई दी. इसके साथ ही अपने परिवार और करीबियों के साथ होली का जश्न भी मनाया. बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने भी होली का त्योहार जमकर एन्जॉय किया. सनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ अब एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो और डेनियल होली खेलते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे पर पानी फेंकने और रंग लगादरअसल रहे हैं. सनी का ये वीडियो वायरल भी रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ सनी ने सभी से सेफ होली खेलने की भी अपील की.
सनी लियोनी भी बाकी फ़िल्मी सितारों की तरह जमकर सोशल मीडिया का यूज करती हैं और अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. तो वहीं फैन्स भी सनी के इन फोटो और वीडियोज पर काफी कमेंट करते रहते हैं. होली के इस मौके पर आप भी देखिए सनी का ये खास वीडियो.
@sunnyleoneWishing everyone a very safe and Happy Holi!! ##happyholi ##holi ##SunnyLeone ##SunnyOnTikTok
वर्कफ्रंट की बात करे तो सनी का जलवा आखिरी बार एकता कपूर की वेब सीरिज रागिनी MMS 2 में दिखाई दिया था. जबकि आने वाले समय में सनी लियोनी का जलवा कॉमेडी हॉरर फिल्म कोकाकोला में दिखाई देगा.