Mathura Lok Sabha Election 2024 LIVE: बीजेपी प्रत्याशी व राजनेता हेमा मालिनी मथुरा सीट से चल रही हैं आगे
मथुरा भारत की ऐसी पवित्र जगह है जिसका नाम रामायण और महाभारत दोनों में है.
Mathura Lok Sabha Election 2024 LIVE: बीजेपी प्रत्याशी व राजनेता हेमा मालिनी मथुरा सीट से चल रही हैं आगे. मथुरा लोकसभा सीट में से एक जरूरी सीट है. पिछले दो साल से ये सीट बीजेपी के नाम रही वहाँ की सांसद रहीं फिल्म इंडस्ट्री की महशूर अदाकारा हेमा मालिनी (Hemaa Malini). और इस बार भी बीजेपी की प्रत्यासी हैं हेमा मालिनी (Hemaa Malini). और वहीं दूसरी तरफ हैं, काँग्रेस के मुकेश धनगर (Mukesh Dhangar) इनसे पहले ये सीट विजेंदर सिंह (Vijendra Singh) जो की नामी स्पोर्ट्स प्लेयर हैं. ये 2019 में इस सीट से लड़े भी थे लेकिन इसस बार नामांकन से पहले ही काँग्रेस का हाथ छोड़ कर के बीजेपी की पार्टी में शामिल हो गए. तब काँग्रेस ने यह सीट मुकेश धनगर (Mukesh Dhangar) को दी.
2019 का जनादेश
बीजेपी की हेमा मैलिनी को 671293 वोट मिले. रलौद के कुँवर नरेंद्र सिंह को 377822 वोट मिले. काँग्रेस के महेश पाठक को 28084 वोट मिले.
2014 का जनादेश
बीजेपी की हेमा मालिनी को 574633 वोट मिले. रलौद के जयंत चौधरी को 243890 वोट मिले. बसपा के योगेश कुमार द्विवेदी को 173572 वोट मिले.
2024 का दूसरा चरण 26 अप्रैल को समाप्त हो चुका है, इसका रिजल्ट 4 जून तक आने की संभावना है.