Adult Film फिल्म देखते समय मासी ने देख लिया- एक्टर Vikrant Massey ने किया हैरान कर देने वाला कॉन्फेशन
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी जल्द ही तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म हसीन दिलरुबा' में नजर आएंगे. एक्टर इन दिनों इसकी स्टारकास्ट के साथ फिल्म का प्रचार करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में विक्रांत ने तापसी और हर्षवर्धन के साथ एक आरजे से बातचीत की जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लिए को लेकर एक दिलचस्प कॉन्फेशन किया.
बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) जल्द ही तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और हर्षवर्धन राणे (Harshwardhan Rane) के साथ फिल्म 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dilruba) में नजर आएंगे. एक्टर इन दिनों इसकी स्टारकास्ट के साथ फिल्म का प्रचार करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में विक्रांत ने तापसी और हर्षवर्धन के साथ एक आरजे से बातचीत की जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लिए को लेकर एक दिलचस्प कॉन्फेशन किया. विक्रांत ने बताया कि किस तरह से एक बार वो जाने-अनजाने में शर्मनाक स्थिति में फंस गए थे और इसके चलते उन्हें काफी असहज भी महसूस हुआ था.
दरअसल, आरजे ने कलाकरों से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी ऐसा कोई काम किया है जो उन्हें नहीं करना चाहिए था. इसपर विक्रांत ने अपना वो किस्सा सुनाया जिसके चलते उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. विक्रांत ने कहा, "एक बार मैं और मेरे कजिन एडल्ट फिल्म (Adult Film) देख रहे थे और तब अचानक से मेरी मौसी अंदर आ गईं. हमने कभी नहीं सोचा था कि वो रात को 3 बजे आ जाएंगी...इसके बाद हमें शर्मिंदगी महसूस हुई. मैं कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के घर रुका हुआ था. मैं जभी पानी या कुछ सामान लेने अपनी मौसी के पास जाता था तो शर्म के चलते मैं उनसे नजरें नहीं मिला पाता था."
विक्रांत ने आगे कहा, "मेरी मौसी काफी अच्छी थी और उन्होंने मेरी मां को इसके बारे में कुछ नहीं बताया. वो समझ रही थी कि बच्चे अब बड़े हो रहे हैं." तापसी पन्नू ने भी जवाब देते हुए बताया कि किस तरह से परिवार के साथ फिल्म देख सकते समय जब कोई बोल्ड सीन आ जाता था तो वो अपनी बहन शगुन की तरफ देखने लगती थी.
बात करें फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की तो इसका निर्देशन विनिल मैथ्यू कर रहे हैं और इसे कनिका ढिल्लों ने लिखा है. ये फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है. इसकी कहानी रानी नाम की एक लड़की पर आधारित है जिसका एक्स्ट्रा-मेरिटल अफेयर चल रहा होता है. फिल्म में रानी के पति की मौत हो जाती है वो उन्हें इसका आरोपी माना जाता है. ये कहानी प्रेम और ड्रामा से भरी हुई है.