हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की बेबी बंप वाली फोटो, लिखा- खुशियां जल्द आने वाली हैं

भारतीय टीम के ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. हार्दिक ने कुछ ही समय पहले अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के साथ फोटोज शेयर करके बताया था कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं.

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Photo Credits: Instagram)

भारतीय टीम के ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. हार्दिक ने कुछ ही समय पहले अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ फोटोज शेयर करके बताया था कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं. अब नताशा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें वो अपनी बेबी बंप (Baby Bump) के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं.

नताशा यहां फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में किसी पार्क में खड़ी पोज करती हुईं नजर आ रही हैं. उनकी इस खूबसूरत फोटो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और उनकी खूबसूरती की भी सराहना कर रहे हैं. नताशा की इस फोटो पर अनीता हसनंदानी, युविका चौधरी, प्रियंक शर्मा और करण पटेल ने कमेंट करते हुए उनकी तारीफ भी की है. ये भी पढ़ें: नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के लिए जताया प्यार, फोटोज शेयर कर कहा- तुम हमेशा मेरे रहोगे

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के लिए रखी गोद भराई की रस्म, सामने आई ये फोटो

आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा बीते काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी एक साथ कई सारी फोटोज भी देखी जा चुकी हैं. इसके कुछ समय बाद हार्दिक ने इंटरनेट पर फोटो शेयर करके बताया था कि उन्होंने नताशा को रिंग देकर प्रोपोज किया है और वो मान गई हैं.

Share Now

\