वेलेंटाइन डे (Valentine Day) का मौका हर जोड़े के लिए बेहद खास होता है. प्यार के नाम से पहचाने जाने वाले इस दिन पर हर कोई अपने पार्टनर के आगे दिल खोल देना चाहता है. ताकि उसके पार्टनर को पता चल सके की वो उससे कितनी मोहब्बत करता है. उसकी इस आशिकी में रंग चढ़ाने का काम बॉलीवुड के गाने भी करते हैं. प्यार इश्क और मोहब्बत से भरे तमाम फिल्मी गानों (Bollywood Songs) को सुन आशिकों के प्यार परवान पर चढ़ जाते हैं. असल में ये फिल्मी गाने किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए वरदान से कम नहीं है. जिन्हें सुनने के बाद वो अपने प्यार का अहसास करने के साथ उसे इजहार करने की हिम्मत भी जुटा पाते हैं. सो इस वेलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप भी इसे खास बनना चाहते है तो हम इसमें आप की मदद कर सकते हैं. हमारे बताए गानों को आप अपनी प्ले लिस्ट (Romantic Songs Playlist) में शामिल हर अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के साथ उस मौके को स्पेशल बना सकते हैं.
वैसे तो बॉलीवुड में दशकों से ऐसे रोमांटिक गाने बनते आ रहे हैं. जो प्रेमी जोड़ों के दिल का हाल बखूबी बयान करते हैं. लेकिन हम आपको 2020 के इस वैलेंटाइन डे पर बताने जा रहे हैं वो रोमांटिक गाने जिससे आज की यूथ पलक झपकते ही कनेक्ट कर सकेगी. तो ये है वो टॉप 5 गाने.
बेख्याली (कबीर सिंह)
शायद (लव आज कल 2)
थोड़ी जगह (मरजांवा)
फिलहाल
हमराह (मलंग)
सो ऐसे में हम उम्मीद करेंगे कि इन 5 रूहानी गानों से आप अपने वैलेंटाइन डे को धमाकेदार बनाए और पार्टनर को स्पेशल फील कराए.