मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) 'ड्रीम गर्ल' को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि एक 'एंटरटेनिंग हीरो' के तौर पर दर्शकों द्वारा स्वीकार किए जाने की उन्हें खुशी है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 10.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
आयुष्मान ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'ड्रीम गर्ल' की शुरुआत अच्छी रही. इस फिल्म के इर्द-गिर्द ढेर सारी सकारात्मकता है. मेरे लिए यह काफी उत्साहवर्धक है. मैंने इस फिल्म के साथ एक एंटरटेनर बनने की दिशा में अपना हाथ आजमाया और मैं खुश हूं कि देशभर के दर्शकों ने एंटरटेनिंग हीरो के तौर पर मुझे स्वीकारा."
यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना के जन्मदिन पर एकता कपूर ने ‘पूजा’ के साथ शेयर किया ये मजेदार वीडियो
फिल्म की अच्छी ओपेनिंग पर आयुष्मान ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा, "मुझे इस बेहतरीन पारिवारिक कॉमेडी फिल्म में लाने के लिए मैं अपने निर्देशक और लेखक राज शांडिल्य को धन्यवाद देता हूं. मैं फिल्म की निर्माता एकता कपूर को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. फिल्म की यह अच्छी शुरुआत हम सभी को खुशी देती है." आयुष्मान को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह फिल्म पूरे भारत का मनोरंजन करेगी.