Happy Birthday Farhan Akhtar: फरहान अख्तर के ये आइकॉनिक डायलॉग्स बनाते हैं उन्हें असली एंटरटेनर

बॉलीवुड के हैंडसम हंक फरहान अख्तर का आज जन्मदिन. फरहान को बॉलीवुड के उन कलाकारों में से माना जाता है जो बहुमुखी प्रतिभा के धनि हैं. फरहान न सिर्फ एक एक्टर बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लिरिसिस्ट और टेलीविजन होस्ट के रूप में भी सक्रीय रहे हैं.

फरहान अखतर का जन्मदिन (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Farhan Akhtar: बॉलीवुड के हैंडसम हंक फरहान अख्तर का आज जन्मदिन. फरहान को बॉलीवुड के उन कलाकारों में से माना जाता है जो बहुमुखी प्रतिभा के धनि हैं. फरहान न सिर्फ एक एक्टर बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लिरिसिस्ट और टेलीविजन होस्ट के रूप में भी सक्रीय रहे हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके तमाम चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. फरहान की फिल्में अक्सर दोस्ती, मोटिवेशन और प्रेरणा से भरी होती हैं. फिर चाहे वो 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' हो या 'भाग मिल्खा भाग', फरहान ने अक्सर लोगों का दिल जीता है.

आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनकी फिल्मों से कुछ ऐसे डायलॉग्स लेकर आए हैं जिसने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है और लोगों ने उसे पसंद भी किया है. पढ़ें फरहान के ये दमदार डायलॉग्स-

लक बाय चांस (Luck By Chance)

"अपने रास्ते पर चलते रहो, चलते रहो. धीरे धीरे सारी दुनिया तुम्हारे रास्ते पर आ जाएगी"

शादी के साइड इफेक्ट्स (Shaadi Ke Side Effects)

"जिंदगी में अक्सर कुछ ज्यादा पाने की चाह में..हम वो खो देते हैं जो हमारे पास है"

"दूसरों के बच्चे और कुत्तों के साथ खेलना सबको अच्छा लगता है"

रॉक ऑन 2 (Rock On 2)

आर्टिस्ट दुनिया से चले जाते है...लेकिन उनका आर्ट उन्हें हमेशा जिंदा रखता है"

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)

"मेरे दोस्त मुझे मजनू बुलाते हैं"

"इंसान का कर्तव्य होता है कोशिश करना, कामयाबी नाकामयाबी सब उसके हाथ में है"

बता दें कि फरहान पिछली बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में प्रियंका चोपड़ा संग लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को समीक्षक और दर्शकों से भी काफी बढ़िया रिस्पिंस मिला था. अब वो जल्द ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' में नजर आएंगे.

Share Now

\