Gunjan Saxena - The Kargil Girl Full Movie in HD Leaked on TamilRockers: जान्हवी कपूर की फिल्म भी फंसी पायरेसी के जाल में, लोग कर रहें हैं Free में Download
गुंजन सक्सेना : द करगिल गर्ल (Image Credit: Instagram)

जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena - The Kargil Girl) नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवलेबल हो चुकी है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. किसी को फिल्म पसंद आई है तो किसी को फिल्म काफी निराश किया है. कोरोना वायरस के चलते मेकर्स अब अपनी फिल्मों OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहें हैं. हालांकि इन सबके बावजूद पायरेसी के जाल में अब भी फ़िल्में फंसती जा रही हैं. जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल भी पायरेसी का शिकार हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम समेत अन्य पायरेसी साइट्स पर लीक हुई है. जहां फिल्म के HD वर्जन मौजूद हैं.

आपको बता दे कि फिल्म की HD प्रिंट के लिए लोग इंटरनेट पर Gunjan Saxena - The Kargil Girl Full Movie Download, Gunjan Saxena - The Kargil Girl Full Movie Tamilrockers , Gunjan Saxena - The Kargil Girl Full Movie Tamilrockers HD Download, Gunjan Saxena - The Kargil Girl Full Movie Download Tamilrockers, Gunjan Saxena - The Kargil Girl Full Movie Telegram, Gunjan Saxena - The Kargil Girl Telegram links, Gunjan Saxena - The Kargil Girl Full Movie HD Telegram' जैसे कीवर्ड्स के साथ सर्च किया जा रहा है.

आपको बता दे कि जान्हवी कपूर की इस फिल्म पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि फिल्म के IMDB रेटिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं. इसके लिए सुशांत के फैंस को वजह माना जा रहा है. क्योंकि इस फिल्म को फैंस एक नेपोटिज्म के तौर पर देख रहे हैं.