Good Newwz Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज का धमाका, पहले हफ्ते में कमाई 125 करोड़ के पार
करीना कपूर खान और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज ने 125 करोड़ से उपर की कमाई कर साल 2020 का शानदार स्वागत किया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) का धमाका बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छह दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली गुड न्यूज ने सातवें दिन 125 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है. क्रिटिक्स से मिले अच्छे रिव्यू के बाद फिल्म को दर्शकों से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मेट्रो सिटी और मल्टीप्लेक्स में गुड न्यूज दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है. यही वजह है कि 7वें दिन भी फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है.
ट्रेंड पंडित तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म गुड न्यूज के कलेक्शन को सामने लाया है. तरण के मुताबिक 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म ने गुरूवार यानी सातवें दिन 10.80 करोड़ की कमाई की. जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई अब 127.90 करोड़ हो चुकी हैं. यह भी पढ़े: 100 करोड़ में शामिल हुई अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज, 6 दिन में इतने करोड़ कमाए
आपको बता दे कि इस शुक्रवार भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई सब कुशल मंगल और भांगड़ा पा ले जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों के लेकर दर्शकों को खास जोश नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में अक्षय की इस फिल्म को आने वाले समय में भी इसका फायदा मिलते हुए दिखाई दे सकता है. ऐसे में देखना होगा कि क्या गुड न्यूज 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती हैं?
फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है राज मेहता ने.