अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया. इस फिल्म के दो टीजर्स और कई पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके थे. इस फिल्म में उस हॉकी टीम की कहानी दर्शाई जाएगी जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. अक्षय कुमार पहले भी देशभक्ति वाली कई फिल्म्स कर चुके हैं और इस बार भी ऐसा लग रहा है कि जब लोग 'गोल्ड' को सिनेमाघरों में देखेंगे, तो उनके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ट्रेलर में अक्षय को कहते हुए देखा जा सकता है कि वे गोल्ड मेडल जीतकर भारत का राष्ट्र गान बजते हुए सुनना चाहते हैं क्योंकि इससे पहले भारत ने जितने भी गोल्ड मेडल जीते थे, उस वक्त हमारे देश पर अंग्रेजो का राज था.
अक्षय कुमार ने खुद इस ट्रेलर को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. ट्रेलर शेयर करते वक्त उन्होंने लिखा कि, "ब्रिटिश की हुकूमत में विनर्स थे,आजाद भारत में लेजेंड्स बने. देखिए भारतीय हॉकी के गोल्डन एरा को."
Winners under British India, Legends under Free India. Witness the golden era of Indian Hockey through #Gold. #GoldTrailer Out Now : https://t.co/Newt1e2z6A@excelmovies @FarOutAkhtar @ritesh_sid @kagtireema @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsVineetSingh @SunnyK0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 25, 2018
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, अमित साध, कुनाल कपूर और विनीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं. मौनी रॉय इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. रीमा कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है. 15 अगस्त को यह फिल्म रिलीज होगी.