मुंबई: देश की कई विभिन्न भाषी फिल्में जैसे कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अभिनीत शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली 'शकुंतला देवी', ज्योतिका स्टारर 'पोनमागल वंधाल' सहित कई अन्य फिल्मों का मई और अगस्त महीने के बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा. शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के आगामी प्रीमियर की घोषणा होने के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने आज ऐसी ही छह बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की घोषणा की है, जिनका सीधा प्रसारण डिजिटली किया जाएगा.
फिल्मों का प्रीमियर विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर अगले तीन महीनों में होगा और यह दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा. भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, "हम प्राइम वीडियो में हमारे उपभोक्ताओं की पसंद पर काम करने में विश्वास रखते हैं और यही विश्वास हमारे नवीनतम पेशकश की उत्पत्ति है."
Delighted to announce that you will get to see #ShakuntalaDevi very soon on @PrimeVideoIN with all your loved ones. Thrilled that we will be able to entertain you in these unprecedented times. #WorldPremiereOnPrime #ShakuntalaDeviOnPrime@sonypicsprodns @Abundantia_Ent pic.twitter.com/j1IExmE0AW
— vidya balan (@vidya_balan) May 15, 2020
यह भी पढ़ें: गुलाबो सिताबो के बाद अब विद्या बालन की फिल्म शंकुतला देवी भी होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज
उन्होंने आगे कहा, "पिछले 2 वर्षो से प्राइम वीडियो हमारे ग्राहकों के लिए भाषाओं से परे सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर नई फिल्मों को देखने के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है. अब हम इसे एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके तहत भारत की सात बहुप्रतीक्षित फिल्में शामिल हैं. दर्शकों को घर बैठे सिनेमाई अनुभव देने के लिए इन्हें विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा."
अमेजन प्राइम वीडियो का डायरेक्ट-टू-सर्विस स्लेट: पोनमागल वंधाल (तमिल), 29 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर ज्योतिका, पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन द्वारा अभिनित 'पोनमागल वंधाल' एक लीगल ड्रामा है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं जे.जे. फ्रेड्रिक और इसे सूरिया और राजशेखर कपूर्रासुंदरापांडियन ने प्रोड्यूस किया है. गुलाबो सिताबो (हिन्दी), 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर
Advance mein aapko book kar rahe hai!
Gulabo Sitabo premieres this June 12 only on @PrimeVideoIN aa jaana fir, first day, first stream karne#GiboSiboOnPrime #WorldPremiereOnPrime @SrBachchan @ShoojitSircar @ronnielahiri #SheelKumar #JuhiChaturvedi @filmsrisingsun @Kinoworksllp pic.twitter.com/OdkWRkCPsC
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 14, 2020
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' एक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें आम आदमी का दैनिक संघर्ष दिखाया गया है. इस फिल्म को जूही चतुवेर्दी ने लिखा और शूजित सरकार ने निर्देशित किया है और रॉनी लाहिड़ी व शील कुमार इसके निमार्ता हैं. पेंग्विन (तमिल और तेलुगू), 19 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर कीर्ति सुरेश द्वारा अभिनीत 'पेंग्विन' के लेखक और निर्देशक हैं ईश्वर कार्तिक. इस फिल्म के निमार्ता हैं स्टोन बेंच फिल्म्स और कार्तिक सुब्बाराज.
लॉ (कन्नड़), 26 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर रागिनी चंद्रन, सिरि प्रह्लाद और महान अभिनेता मुख्यमंत्री चंद्रू द्वारा अभिनीत 'लॉ' के लेखक और निर्देशक हैं रघु समर्थ और निमार्ता हैं अश्विनी तथा पुनीत राजकुमार. फ्रेंच बिरयानी (कन्नड़), 24 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर
'फ्रेंच बिरयानी' में दानिश सैत, साल युसुफ और पितोबाश मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके लेखक अविनाश बालेक्कला हैं , पन्नागा भाराना ने इसे निर्देशित किया है और इसके निमार्ता अश्विनी, पुनीत राजकुमार और गुरुदत्त ए. तलवार हैं. शकुंतला देवी (हिन्दी), रिलीज की तारीख की घोषणा बाकी है
'शकुंतला देवी' में मुख्य भूमिका विद्या बालन ने निभाई है, यह एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस एवं विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है .
सुफीयम सुजाथायुम (मलयालम), रिलीज की तारीख की घोषणा बाकी है अदिति राव हैदरी और जयसूर्या द्वारा अभिनीत इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं नारानीपुझा शनावास और निमार्ता हैं विजय बाबू का फ्राइडे फिल्म हाउस.