गणेशोत्सव 2018 : संजय दत्त और सोनू सूद के घर पर भी हुआ गणपति बप्पा का आगमन, देखें Video
पूरा देश गणेश चतुर्थी के त्यौहार को मना रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं
पूरा देश गणेश चतुर्थी के त्यौहार को मना रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं.गुरुवार रात संजय दत्त के घर पर भी गणपति बप्पा का आगमन हो गया. गणेश भगवान की प्रतिमा को संजय दत्त के घर ले जाते हुए समय की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त तो नहीं दिख रहे हैं. लेकिन उनके दोनों बच्चों इकरा और शाहरान को तस्वीरों में देखा जा सकता है. संजय दत्त पूजा-पाठ में काफी विश्वास रखते हैं. हर साल उनके घर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है.
गणेशोत्सव के अलावा संजू बाबा के घर में नवरात्रि के दौरान भी खूब रौनक लगती है. उस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स को उनके घर जाते हुए स्पॉट किया जाता है.
सोनू सूद के घर पर भी गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोनू गणेश भगवान की आरती कर रहे हैं.
इससे पहले शिल्पा शेट्टी और डेज़ी शाह भी अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत कर चुकी हैं. तस्वीरों में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा को भी देखा जा सकता था. दोनों ने मिलकर गणेश भगवान की आरती भी की. वहीं डेज़ी शाह ने भी परिवार के साथ मिलकर बप्पा का स्वागत किया.
आपको बता दें कि संजय दत्त इस साल रिलीज हुई फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ जिम्मी शेरगिल और माही गिल भी अहम भूमिका में थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी.