Ganesh Visarjan: सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर ने भी अपने घर पधारे बप्पा का धूमधाम से किया विसर्जन

गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी परिवार के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्योहार शानदार अंदाज से मनाया. हर साल की तरह इस साल भी पूरे रीती रिवाजों के साथ सलमान खान, शिल्पा शेट्टी से लेकर श्रद्धा कपूर ने अपने घर बप्पा की स्थापना की.

Ganesh Visarjan: सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर ने भी अपने घर पधारे बप्पा का धूमधाम से किया विसर्जन
श्रद्धा कपूर, सलमान खान और शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी परिवार के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी का त्योहार शानदार अंदाज से मनाया. हर साल की तरह इस साल भी पूरे रीती रिवाजों के साथ  सलमान खान (Salman Khan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से लेकर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने घर बप्पा की स्थापना की. वहीं दोनों ने घर पर ही  इको-फ्रेंडली मूर्ति का विसर्जन किया.  शिल्पा शेट्टी और श्रद्धा कपूर  ने अपने परिवार के साथ रविवार को गणेश विसर्जन समारोह में हिस्सा लिया. बप्पा को विसर्जित करते हुए अगले बरस जल्दी आने का वादा लिया.

शिल्पा शेट्टी के लिए इस साल की गणेश चतुर्थी बेहद ख़ास थी क्योंकि यह उनकी बेटी की पहली गणेश चतुर्थी थी. शिल्पा ने हवन और पूजा कर भगवान गणेश जी का अपने घर पर पूजा प्रार्थना की. वहीं अपने बेटे विवान, पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर बप्पा को अपने घर पर ही टब में भक्तिभाव के साथ विसर्जित किया. यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2020: सोहेल खान के घर पधारे बाप्पा, सलमान खान संग पूरा परिवार आरती करते दिखा (Video)

श्रद्धा कपूर ने भी इकोफ्रेंडली गणपति की मूर्ती स्थापित कर अपने परिवार के साथ मिलकर बप्पा को नम आंखो से विसर्जित किया. साथ ही श्रद्धा ने अपने फैंस से भी निवेदन किया की वे भी अपने प्यारे बप्पा का विसर्जन अपने घर पर ही धूमधाम से करे.

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने अपने परिवार के साथ मिलकर गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया. सलमान ने गणपति की आरती की वहीं सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करते नजर आए. उन्होंने परिवार के साथ मिलकर अपने इस त्यौहार को बेहद ख़ास अंदाज से मनाया और अपने बप्पा से आशीर्वाद लेकर उन्हें विसर्जित किया.

बता दें कि अलावा शिल्पा शेट्टी के अलावा अनन्या पांडे, सोनू सूद, शाहरुख़ खान, संजय दत्त , सोनाली बेंद्रे और कई बॉलीवुड कलाकारों के घर गणेशोत्सव पर बप्पा पधारे थे.


संबंधित खबरें

Maharashtra: 20 साल बाद राज ठाकरे के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, 'शिवतीर्थ' में किए गणपति बप्पा के दर्शन

Mumbai Metro Time Change: गणेशोत्सव पर मुंबईवासियों को MMRDA का तोहफ़ा; घाटकोपर से वर्सोवा के बीच रात 1 बजे तक चलेगी मेट्रो

Ganeshotsav Special Trains: पुणे से रत्नागिरी जानेवाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर! मध्य रेल चलाएगी 12 ट्रेनें, आसानी से मिलेगी टिकट, जाने डिटेल्स

Ganesh Chaturthi 2025: गणेशोत्सव पर पुणेवासियों को बड़ी राहत, हर 3 मिनट में चलेगी METRO; दर्शन के लिए आसानी से पहुंच सकेंगे गणेश पंडाल

\