Ganesh Chaturthi 2020: गणपति बाप्पा की इन हिंदी और मराठी आरती के साथ करें गणेश पूजा, सुनें Ganpati Aarti Audio
इस साल 22 अगस्त, शनिवार को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. हर साल चतुर्थी पर गणपति बाप्पा आते हैं और चतुर्दशी के दिन बाप्पा का विसर्जन होता है.
Ganesh Chaturthi 2020: इस साल 22 अगस्त, शनिवार को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा. हर साल चतुर्थी पर गणपति बाप्पा आते हैं और चतुर्दशी के दिन बाप्पा का विसर्जन होता है. भक्तों को बेसब्री से इस दिन का इंतजार होता है. घर-घर में गणेश पूजा की जाती है और भगवन गणेश भी अपने भक्तों के दुख और तकलीफों का निवारण करके उन्हें अपना आशीर्वाद देते हैं. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, सभी देवों में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है जिसके बाद ही किसी भी पूजा को प्रारंभ किया जाता है. इसलिए गणपति बाप्पा की पूजा और भी महत्वपूर्ण होती है.
पूजा के अंत में होती है आरती जिसके जरिए लोग श्री गणेश के प्रति अपनी प्रेम और भावनाएं व्यक्त करते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही हिंदी और मराठी गणपति आरती लेकर आए हैं जिन्हें गाकर आप भी श्री गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं.
सुखकर्ता दुख हरता (Sukhkarta Dukh Harta)
जय गणेश जय गणेश देवा (Jai Ganesh Jai Ganesh Deva)
सिद्धिविनायक आरती (Siddhivinayak Aarti)
श्रीमंत दगडूशेठ आरती (Shrimant Dagdusheth Ganpati)
लालबाग चा राजा आरती (Lalbaug Cha Raja)
इस साल कोरोना संकट के चलते भले ही लोग आजादी के साथ इस त्योहार को न मना पाए लेकिन गणपति बाप्पा के प्रति लोगों के भीतर प्रेम जरा भी कम नहीं हुआ है और लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि इस महामारी से देश और दुनिया को राहत मिले.