कोरोना नियमों की अनदेखी कर Gauahar Khan पड़ी मुश्किल में, FWICE लेने जा रहा है बड़ा फैसला
अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि गौहर खान के इस कदम से कई लोगों जिंदगी खतरे में जा सकती है. उन्होंने होम क्वारंटीन के नियमों की अनदेखी की और बाहर जाकर शूट किया. इस बर्ताव को सही नहीं ठहराया जा सकता है.
कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गौहर खान (Gauahar Khan) ने होम क्वारंटीन के नियमों की अनदेखी की थी. जिसके बाद बीएमसी ने एक्ट्रेस के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई. इस घटना के बाद गौहर की टीम की तरफ से मामले पर सफाई दी गई और बताया कि गौहर की एक कानून मानने वाली नागरिक हैं. उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जो गैर जिम्मेदाराना हो. लेकिन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) अब गौहर के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है. ABP न्यूज के मुताबिक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने गौहर पर 2 महीने का बैन लगाने की तैयारी में हैं.
अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि गौहर खान के इस कदम से कई लोगों जिंदगी खतरे में जा सकती है. उन्होंने होम क्वारंटीन के नियमों की अनदेखी की और बाहर जाकर शूट किया. इस बर्ताव को सही नहीं ठहराया जा सकता है. इसलिए अब फेडरेशन उनपर 2 महीने का बैन लगाने की तैयारी में है. हम फेडरेशन से जुड़े तमाम संस्थाओं और गौहर को असहयोग नोटिस भेजेंगे.
आपको बता दे कि कल जब बीएमसी ने ट्वीट कर बताया कि एक बॉलीवुड एक्टर ने कोरोना नियमों की अनदेखी की है उसके बाद मीडिया में हल्ला मच गया. जिसके बाद गौहर का नाम सामने आया. वैसे 10 दिन पहले ही गौहर ने अपने पिता को खोया है. ऐसे में ये वक्त उनके लिए बेशक काफी मुश्किल भरा हो सकता है.