टाइगर श्रॉफ के लिए घड़ी स्टाइल स्टेटमेंट से कहीं बढ़कर

अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का कहना है कि वह ये नहीं चाहते हैं कि उनकी घड़ी महज एक स्टाइल स्टेटमेंट बनकर ही रहे बल्कि वह यह चाहते हैं कि यह उनकी फिटनेस रूटीन का भी ध्यान रखें.

टाइगर श्रॉफ (Photo Credit- Instagram)

मुंबई : अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का कहना है कि वह ये नहीं चाहते हैं कि उनकी घड़ी महज एक स्टाइल स्टेटमेंट बनकर ही रहे बल्कि वह यह चाहते हैं कि यह उनकी फिटनेस रूटीन का भी ध्यान रखें. टाइगर ने एक बयान में कहा है, "मैं चाहता हूं कि मेरी घड़ी मेरे हर रोज की फिटनेस रूटीन का लगातार समर्थन करें और इसके साथ ही यह मेरे हर दिन के स्टाइल स्टेटमेंट में भी शामिल हो." टाइगर को कैसियो इंडिया द्वारा जी-शॉक (Casio G Shock) इंडिया का ब्रांड एबेंसडर घोषित किया गया है.

इससे जुड़कर टाइगर बेहद खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह मेरी पहचान का बिल्कुल सही प्रतिबिंब है." टाइगर ने आगे कहा, "आजकल के युवा तरह-तरह के ब्रांड्स और उनसे जुड़ी हर वैल्युज के प्रति अत्यन्त उत्साही हैं. जी-शॉक की घड़ियां उनकी टफनेस और स्टाइल दोनों के लिए ही बिल्कुल सटीक है."

यह भी पढ़ें : ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की फिल्म के अभिनेताओं को बताया गया था आतंकी, अब मुंबई पुलिस ने दिया ये जवाब

कैसियो इंडिया के उपाध्यक्ष कुलभूषण सेठ ने कहा, "टाइगर नए जमाने के सबसे होनहार नवोदित कलाकारों में से एक हैं. बहुत ही कम समय में उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया है और एक स्टाइलिश यूथ आइकॉन के रूप में भी उभरे हैं..हम उनके साथ जुड़कर बेहद रोमांचित हैं."

Share Now

\