फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा के पिता देवेंद्र नाथ मिश्रा का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्र के पिता डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है. बेटे सुधीर मिश्र ने आज ट्विटर पर अपने पिता के देहांत की खबर को अपने सभी करीबियों के साथ शेयर किया जिसे पढ़ने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शॉक्ड रह गए.
मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) के पिता डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा (Doctor Devendra Nath Mishra) का आज सुबह निधन हो गया. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है. बेटे सुधीर मिश्रा ने आज ट्विटर पर अपने पिता के देहांत की खबर को अपने सभी करीबियों के साथ शेयर किया जिसे पढ़ने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शॉक्ड रह गए. सभी ने ट्विटर पर सुधीर और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
सुधीर मिश्रा ने आज ट्विटर पर लिखा, "मेरे पिता डॉक्टर देवेंद्र नाथ मिश्रा का आज सुबह देहांत हो गया. लखनऊ का एक लड़का जो कई चीजों में माहिर था. एक मैथमेटिशियन जो मैथमैटिक्स का प्रोफेसर बननेवाली सागर यूनिवर्सिटी गया, जॉइंट एजुकेशन एडवाइजर, डिप्टी डायरेक्टर CSIR, एमपी साइंस एंड टेक्नॉलजी के हेड और बीएचयू के वाइस चांसलर.
उनके निधन की खबर मिलने के बाद सोनू सूद (Sonu Sood), निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) और हंसल मेहता )Hansal Mehta) समेत कई लोगों ने ट्विटर पर दुख व्यक्त किया है.
बता दें कि सुधीर मिश्रा फिल्म इंडस्ट्री के विख्यात फिल्ममेकर हैं जिन्होंने धारावी, चमेली, ये साली जिंदगी समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है.