Filmfare Awards 2020 Red Carpet Pics: अनन्या पांडे से लेकर कार्तिक आर्यन तक बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने दिखाया अपना जलवा

इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन पूर्वोत्तर राज्य असम में किया गया है. जिसके लिए बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शाहरुख खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, अनन्या पांडे जैसे कई सितारें पहुंचे.

फिल्मफेयर रेड कारपेट (Image Credit: Filmfare Instagram)

ऐमजॉन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 (Filmfare Awards 2020) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन पूर्वोत्तर राज्य असम (Assam) में किया गया है. जिसके लिए बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करण जौहर, अक्षय कुमार, वरुण धवन, तापसी पन्नू, अनन्या पांडे जैसे कई सितारें पहुंचे. गुवाहाटी के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में चल रहे इस फंक्शन में बॉलीवुड सितारों का जोश देखते ही बन रहा है. अनन्या पांडे, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन, जैसे कई सारे सितारे रेड कारपेट पर जम रंग जमाते दिखाई दिए.

तो वहीं शाहरुख खान, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, करण जौहर जैसे सितारें स्टेज पर धमाल मचाते दिखाई. इस बार के अवॉर्ड शो शाहरुख खान और विक्की कौशल होस्ट कर रहे हैं. जबकि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों के गाने पर परफॉर्म कर स्टेज पर रंग जमा दिया. सबसे पहले देखिए कैसे एक बाद एक सितारों ने रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाया.

तो वहीं अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और विक्की कौशल स्टेज पर समां बांधते दिखाई दिए. देखिए वीडियो

आपको बता दे कि इस बार का फिल्मफेयर अवॉर्ड शो का टेलिकास्ट अगले ही दिन यानी 16 फरवरी रविवार को कलर्स टीवी पर रात 8 बजे होगा.

 

Share Now

\