फिल्म 'संजू' के ट्रेलर में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़ी इन 5 बड़ी बातों का हुआ खुलासा

अभिनेता संजय दत्त का जीवन विवादों से भरा हुआ था. 30 मई को उनकी बायोपिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया और हमारे हिसाब से ये हैं ट्रेलर में कही गई वो पांच बड़ी बातें जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे.

फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर (Photo Credits : Twitter)

फिल्म 'संजू' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. दर्शक लम्बे समय से इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिले जिन्होंने हमारे रोंगटे खड़े कर दिए. रणबीर कपूर ने बड़ी बखूबी से संजय दत्त का किरदार निभाया है. इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है. संजय दत्त से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में कोई नहीं जनता है. इस फिल्म में उनकी जिंदगी के बारे में बहुत से बड़े खुलासे किए गए हैं.

अभिनेता संजय दत्त का जीवन विवादों से भरा हुआ था. 30 मई को उनकी बायोपिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया और हमारे हिसाब से ये हैं ट्रेलर में कही गई वो पांच बड़ी बातें जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे.

1. "350 औरतों के साथ सोया हूं"

ट्रेलर में एक दृश्य है जिसमें अनुष्का रणबीर से पूछती हैं कि वह जिंदगी में कितनी औरतों के साथ सोए हैं. संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि, "प्रोस्ट्टियूट्स को गिनू या उनको अलग रखूं. चलो अलग ही रखता हूं , 308 तक याद है. चलो सेफ्टी के लिए 350 ल‍िख लो."

2. कैसे लगी ड्रग्स की लत ?

फिल्म के ट्रेलर में रणबीर को कहते हुए देखा जा सकता है कि जब उनके किरदार संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त से नाराज हो गए थे तब उन्होंने पहली बार ड्रग्स लिए थे. दूसरी बार उन्होंने इसलिए ड्रग्स लिए क्योंकि उनकी मां बीमार थी और फिर उन्हें ड्रग्स की लत लग गई.

3. बेल पर होने के बावजूद अंडरवर्ल्ड के लोगों से बात करते थे संजय दत्त

संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से रिश्ता था जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ट्रेलर में बताया गया है कि जब उनको बेल मिल गई थी, वह तब भी अंडरवर्ल्ड के लोगों से बात करते थे.

4. लगातर 12 फिल्में हुई थी फ्लॉप

जब संजय दत्त का यह बुरा दौर चल रहा था, तब उनकी लगातर 12 फिल्में फ्लॉप हुई थी.

5. पिता सुनील दत्त हमेशा बने रहे ढाल

फिल्म में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल एक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि, "मेरा बेटा कोई गुजरा वा वक्त नहीं है जो लौटकर वापिस नहीं आ सकता."

Share Now

\